'जज साहब मां बीमार है': आतंकी यासीन भटकल ने कोर्ट में दी हिरासत पैरोल की याचिका, दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी यासीन भटकल की हिरासत पैरोल की मांग वाली याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है। मां की बीमारी को लेकर कोर्ट में हिरासत पैरोल की याचिका पर सुनवाई हुई।

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीटीबी खालसा कॉलेज में शनिवार रात छात्रों के दो गुटों बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान समुदाय विशेष के एक छात्र की पगड़ी गिर जाने से छात्र आक्रोशित हो गए और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर मॉरिस नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
27 सितंबर को छात्रसंघ (डूसू) का चुनाव है। इस घटना से पूरा मामला तूल पकड़ लिया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर हमला करने वाले छात्रों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खालसा कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र पवित्र सिंह गुजराल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।