{"_id":"688372e6033c2ad03107f078","slug":"decomposed-body-of-young-man-was-found-hanging-from-rope-in-a-naked-state-in-ghaziabad-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बंद पड़े फैमिली क्वार्टर में आ रही थी बदबू, दरवाजा खुला तो नग्न अवस्था में लटका मिला युवक का सड़ा-गला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बंद पड़े फैमिली क्वार्टर में आ रही थी बदबू, दरवाजा खुला तो नग्न अवस्था में लटका मिला युवक का सड़ा-गला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 25 Jul 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजियाबाद में एक युवक का नग्न अवस्था में रस्सी से लटका हुआ सड़ा-गला शव मिला है। युवक करीब नौ दिन से लापता था। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बंद पड़े क्वार्टर में मिला युवक का शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मसूरी रेलवे स्टेशन के बंद पड़े फैमिली क्वार्टर में नग्न अवस्था में रस्सी से बंदी हुई युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान शकील अहमद (21) पुत्र वकील अहमद के रूप में हुई। वह अजीज नगर का रहने वाला था और गांव में रिक्शा ठेली पर आइसक्रीम बेचता था। शकील 16 जुलाई से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Trending Videos
फेमिली क्वार्टर से बदबू आने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद लोगों को पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है, जबकि खिड़की टूटी हुई थी। अंदर झांककर देखा तो युवक का शव छत से लगे सरिये से लटक रहा था। उसके कपडे़ कमरे में ओर लगी कील पर टंगे थे, उसकी चप्पल और टोपी पास में ही रखी थी। युवक का शव सड़ चुका था और उसके पैर जमीन से टिके हुए थे। ऐसे मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों ने शकील अहमद की पहचान उसके कपड़ों, चप्पलों और टोपी के अलावा उसके हाथ की एक साथ जुड़ी दो उंगलियां से की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि शकील अहमद की हत्या की गई है। उनका आरोप है कि जिस तरह से शव मिला है, वह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश की ओर इशारा करता है। फिलहाल पुलिस ने शव को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। मेडिकल परिक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर सुनियोजित हत्या।
स्थानीय लोग और परिजन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह मसूरी निवासी शकील अहमद पुत्र वकील अहमद का शव रेलवे स्टेशन के क्वार्टर के कमरे में रस्सी से लटका मिला है,प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। बाकी शव की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।