{"_id":"61b9b4199a7a1443c860a67d","slug":"delhi-children-and-newborns-will-get-icu-beds-in-tilaknagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: बच्चों और नवजात शिशुओं को तिलकनगर में मिलेगा आईसीयू बेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: बच्चों और नवजात शिशुओं को तिलकनगर में मिलेगा आईसीयू बेड
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: विक्रांत चतुर्वेदी
Updated Wed, 15 Dec 2021 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिणी निगम ने तिलक नगर के माता गुजरी अस्पताल में बाल चिकित्सा वार्ड व पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू किया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी दिल्ली में बाल चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हुआ है। तिलकनगर में स्थित माता गुजरी अस्पताल में बच्चों व नवजात शिशुओं के लिए एक नवीनतम सुविधाओं से लैस आईसीयू वार्ड, एक बाल चिकित्सा वार्ड और एक नया ऑक्सीजन प्लांट खोला गया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सुर्यान और निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने मंगलवार को सुबह माता गुजरी अस्पता में इन सुविधाओं का शुभारंभ किया।

Trending Videos
दक्षिणी निगम ने सेव द चिल्ड्रन (एसटीसी) के सहयोग से अस्पताल में इन नई सेवाओं का विस्तार किया है। दक्षिणी निगम ने कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह पूरी तैयारी की है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल चिकित्सा वार्ड में 22 बेड की व्यवस्था
महापौर मुकेश सूर्यान ने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी निगम ने अपने अस्पताल में बच्चों व नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू व बाल चिकित्सा वार्ड स्थापित किया है। बच्चों व नवजात शिशु के आईसीयू वार्ड में अलग-अलग 5-5 बेड हैं, जबकि बाल चिकित्सा वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था की गई है। नवनिर्मित बाल चिकित्सा वार्ड की दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है।
ऑक्सीजन प्लांट के साथ और भी सुविधाएं
सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से ही अस्पताल में एक पीएसए ऑक्सीजन प्लान्ट (बूस्टर के साथ) लगाया गया है। इस नये प्लांट के बूस्टर से सिलेन्डर को भरा जा सकेगा। इससे अस्पताल को ऑक्सीजन के लिए बाहरी श्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। एसटीसी ने 40 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेन्डर, आईसीयू व बाल चिकित्सा वार्ड के लिए आधुनिक मेडिकल उपकरण भी दिए हैं। साथ में मरीजों के लिए कोविड केयर किट्स भी उपलब्ध कराए हैं। आईसीयू व ट्राईऐज ऐरिया में इलेक्ट्रानिक स्कब स्टेशन भी बनाया है।
मुश्किल समय में निगम को मिला साथ
निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि दक्षिणी निगम एनजीओ व संस्थानों के सहयोग से निरंतर अपने अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित और बेहतर कर रहा है। कोरोना महामारी के मुश्किल भरे समय में एसटीसी ने पांच लीटर के 70 व दस लीटर के 39 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भी दिए हैं, इससे अस्पताल अपने ऑक्सीजन की पूर्ति खुद ही कर सकेगा।