{"_id":"6672d0942eb83da0de0626f5","slug":"delhi-minister-saurabh-bhardwaj-directed-to-take-appropriate-action-against-3-senior-officers-2024-06-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विभाग में अधिकारी नहीं सुनते बात: दिल्ली शहरी विकास मंत्री ने दिया आदेश, तीन अफसरों पर हो कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विभाग में अधिकारी नहीं सुनते बात: दिल्ली शहरी विकास मंत्री ने दिया आदेश, तीन अफसरों पर हो कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 19 Jun 2024 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्ववाज ने समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सौरभ भारद्वाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आदेश का पालन नहीं करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। डीयूएसआईबी के सीईओ को निर्देश दिया कि वह तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। जिन्होंने बेघर आश्रयों का निरीक्षण करने के लिए मंत्री के निर्देश का पालन नहीं किया।

Trending Videos
बीती 10 जून को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीयूएसआईबी के सीईओ को निर्देश दिया कि वे तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करें। ताकि प्रत्येक दिन कम से कम पांच बेघर आश्रयों का औचक निरीक्षण करें और 18 जून तक कमी को लेकर रिपोर्ट पेश की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरभ ने निर्देश दिया था कि वे आश्रय गृहों में वाटर डिस्पेंसर और वाटर बेस्ड एयर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 90 आश्रय गृहों की रिपोर्ट 18 जून 2024 तक पेश करने के लिए कहा था। लेकिन अधिकारियों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी।