Delhi AQi: दिल्ली को अभी प्रदूषण से राहत नहीं, इस इलाके की सबसे ज्यादा हवा खराब; जानें एनसीआर के शहरों का हाल
Delhi AQI Level Today: राजधानी दिल्ली में दीपावली के चौथे दिन भी वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 403 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
विस्तार
आनंद विहार के अलावा, शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में भी वायु गुणवत्ता 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। वहीं इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 254, धौला कुआं में 257 दर्ज किया गया।
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) around Anand Vihar area recorded at 403, in the 'Severe' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/svQz18ga18
— ANI (@ANI) October 24, 2025
दिल्ली के इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर
आनंद विहार- 403
आईटीओ- 316
इंडिया गेट- 254
धौला कुआं- 257
27 अक्तूबर तक दिल्ली हवा रहेगी खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है। बृहस्पतिवार को अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 2650 मीटर रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 14500 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। सीपीसीबी के अनुसार, बीते 24 घंटे में हवा की गति में इजाफा हुआ है। ऐसे में बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
सोमवार से दिल्ली में बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की मानें तो 27 अक्तूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। अब दिल्ली-एनसीआर पर इस पश्चिमी विक्षोभ का क्या असर होगा इस बारे में अपडेट नहीं मिल पाया है। हालांकि उससे पहले 26 अक्तूबर को दिल्ली में बेहद हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जा सकती है। इस हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में उम्मीद 27 अक्तूबर से आने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ से है।
एनसीआर में प्रदूषण का स्तर
वहीं अगर दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों की बात करें तो यहां पर वायु गुणवत्ता ज्यादा खराब नहीं है। लेकिन राहत वाली भी नहीं है। आज शुक्रवार को गाजियाबाद के संजय नगर में 208, वहीं नोएडा सेक्टर एक में 170 और सेक्टर 125 में 175 एक्यूआई पहुंच गया है। नोएडा रेड से ऑरेंज जोन में पहुंच गया है। बीते दिन प्रदूषण का एक्यूआई 300 से कम हुआ। वहीं ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 180 दर्ज किया गया है। फरीदाबाद का एक्यूआई सुबह 7 बजे 200 के करीब रहा। एनआईटी में 230, सेक्टर 30 में 166, बल्लभगढ़ में 109 एक्यूआई दर्ज किया गया है। फरीदाबाद क्षेत्र में स्थित सेक्टर - 11 और सेक्टर 16 ए की एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीन प्रदूषण का डेटा नहीं दिखा रही है।
हवा से वायु प्रदूषण में हुआ सुधार, रेड जोन से बाहर आए नोएडा व ग्रेनो
गोवर्धन पूजा के अगले दिन ग्रेटर नोएडा और नोएडा के वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। दोनों शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर रेड जोन से ऑरेंज जोन में पहुंच गया है। नोएडा का एक्यूआई 276 और ग्रेनो का 280 रहा। हालांकि ग्रेनो एनसीआर का दूसरा और नोएडा तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं पिछले साल गोवर्धन पूजा के अगले दिन के मुकाबले इस बार नोएडा का एक्यूआई कम और ग्रेनो का अधिक रहा है। यूपीपीसीबी के अफसरों का मानना है कि हवा और तापमान बढ़ने से एक्यूआई कम हुआ है।
बुधवार को नोएडा का एक्यूआई 330 और ग्रेनो का एक्यूआई 308 रेड जोन में रहा था। गोवर्धन पूजा के अगले दिन वायु प्रदूषण में वृद्धि होने की उम्मीद थी। लेकिन बृहस्पतिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों शहरों के वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिला। जबकि पिछले साल गोवर्धन पूजा से अगले दिन नोएडा का एक्यूआई 313 और ग्रेनो का एक्यूआई 248 रहा था। वहीं माना जा रहा है कि इस बार दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच एक दिन का फासला रहा है। इसका असर वायु प्रदूषण पर भी देखने को मिला है। वहीं यूपीपीसीबी के अफसरों का कहना है कि बृहस्पतिवार को तापमान अधिक रहा है और हवा भी चली है। नमी कम होने के कारण वायु प्रदूषण हवा के साथ आगे चला गया।
दो साल से बेहतर है ग्रेनो की हवा
गोवर्धन पूजा के अगले दिन वायु प्रदूषण बढ़ने की उम्मीद होती है। वर्ष 2021 से 23 तक एक्यूआई रेड जोन में भी रहा, लेकिन पिछले दो साल से ग्रेटर नोएडा की हवा काफी बेहतर रही है। ग्रेनो का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 300 से नीचे रहा है। हालांकि 5 साल में नोएडा का एक्यूआई पहली बार गोवर्धन पूजा के अगले दिन ऑरेंज जोन में 300 से नीचे रहा है।
23 अक्तूबर को एनसीआर के शहरों का हाल
शहर एक्यूआई
ग्रेनो 280
नोएडा 276
गाजियाबाद 252
गुरुग्राम 208
फरीदाबाद 198
दिल्ली 305
ये भी पढ़ें: Crime Company: दिल्ली में बैठकर अपनी कंपनी चला रहे थे कॉन्ट्रैक्ट किलर, वर्चुअल नंबर से मांगते थे रंगदारी