{"_id":"68bac70aa00767b7e20a5b08","slug":"delhi-police-detained-15-foreign-nationals-living-illegally-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: पुलिस 15 विदेशियों को किया गिरफ्तार, इनमें दो बांग्लादेशी व 13 नाइजीरियन नागरिक; अवैध रूप से रह रहे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: पुलिस 15 विदेशियों को किया गिरफ्तार, इनमें दो बांग्लादेशी व 13 नाइजीरियन नागरिक; अवैध रूप से रह रहे थे
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 05 Sep 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस अवैध रूप से राजधानी में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ मुहिम चला रही है। द्वारका जिला पुलिस टीम ने अगस्त माह में द्वारका के अलग-अलग इलाके में रह रहे 15 विदेशियों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशियों में दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Trending Videos
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले की ऑपरेशन यूनिट्स और थाने की पुलिस नियमित रूप से उन विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाती है, जो अवैध रूप से इलाके में रहते हैं। अगस्त माह में मोहन गार्डन थाना पुलिस ने पांच, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने पांच, उत्तम नगर थाना पुलिस ने तीन और डाबरी थाना पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए नागरिकों में 13 नाइजीरिया के जबकि दो बांग्लादेश नागरिक हैं। पकड़े गए नागरिकों के पास से कोई भी वैध कागजात नहीं मिले हैं और इनकी वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी। पुलिस ने सभी नागरिकों को क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय में पेश किया, जहां से इन्हें निर्वासित करने का निर्देश जारी किया गया है। पुलिस सभी को हिरासत केंद्र में भेजकर इनकी निर्वासन की प्रक्रिया कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन