सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Traffic Police issued challans worth billions of rupees, but the police got very little amount from it

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23.57 अरब के काटे चालान, मिले सिर्फ 3.95 करोड़

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 02 Mar 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालानों की रकम को लेकर जो अध्ययन किया है उसमें ये बात सामने आई है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक कुल 23,57,67,16,200 रुपये के चालान किए हैं। इसमें कैमरे व मौके पर हुए दोनों चालान शामिल हैं। चालानों की इन रकम में से ट्रैफिक पुलिस 39545100 रुपये ही मिले हैं।

Delhi Traffic Police issued challans worth billions of rupees, but the police got very little amount from it
Delhi Traffic Police - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी, 25 से लेकर 26 फरवरी, 25 तक अरबों रुपये के चालान किए, मगर पुलिस को उसमें से सिर्फ 0.17 फीसदी रकम मिली है। चौंकिए मत, यह फलसफा नहीं हकीकत है। वहीं वर्ष 2020-21 में भी किए चालानों की रकम से ट्रैफिक पुलिस को मात्र 8.69 फीसदी रकम ही मिली।

loader
Trending Videos

 
इसके अलावा अब कैमरों से होने वाले चालानों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होने लगी है। कैमरों से होने वाले चालानों में 159.21 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालानों की रकम को लेकर जो अध्ययन किया है उसमें ये बात सामने आई है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक कुल 23,57,67,16,200 रुपये के चालान किए हैं। इसमें कैमरे व मौके पर हुए दोनों चालान शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चालानों की इन रकम में से ट्रैफिक पुलिस 39545100 रुपये ही मिले हैं। ये चालान की गई कुल रकम की मात्र .17 फीसदी है। वहीं वर्ष 2020-21 में ट्रैफिक पुलिस ने कुल 16326006000 रुपये की राशि के कुल चालान किए थे, मगर ट्रैफिक पुलिस को मात्र 8.69 फीसदी रकम ही मिली है। मिली राशि किए गए चालानों की राशि से 91.31 ज्यादा है। 

पिछले वर्षों के मुकाबले अब हो रहे चालानों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। एक जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक कैमरों से कुल 4471405 चालान हुए हैं वहीं पुलिसकर्मियों ने मौके पर 2289219 चालान किए हैं। वहीं, वर्ष 2020-21 में कैमरे से 92,23,329 चालान हुए थे वहीं पुलिसकर्मियों ने 10,47,172 चालान किए थे। हालांकि इस वर्ष कैमरे कम लगे हुए थे। इस कारण उस पुलिस हाथ हुए चालानों की संख्या ज्यादा है। 

कोर्ट चालान राशि माफ कर कम कर देती है 
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब चालान लोक अदालतों के माध्यम ये ज्यादा भरते हैं। व्यक्ति जब अपना चालान लेकर कोर्ट में जाता है जो जज हजारों की चालान राशि को कुछ हजार में कर देेते हैं। इस कारण ये रकम बहुत कम हो जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed