{"_id":"57ea6f7d4f1c1b6d19573b7f","slug":"do-not-water-the-indus-culinary-knees-would-be-similar-to-the-atomic-bomb-decision","type":"story","status":"publish","title_hn":"'परमाणु बम गिराने के समान होगा सिंधु का पानी पाक को न देना' ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'परमाणु बम गिराने के समान होगा सिंधु का पानी पाक को न देना'
ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव
Updated Wed, 28 Sep 2016 12:12 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : getty
विज्ञापन
कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस पर हमले के बाद अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए सबक सिखाया जा सके। भारत को पाकिस्तान जाने वाली सिंधु नदी का पानी रोक देना चाहिए।

Trending Videos
यह बात प्रदेश के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान के बड़े इलाके में अकाल पड़ जाएगा और वह घुटने टेकने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि भारत, पाकिस्तान के साथ की गयी सिंधु जल संधि समाप्त करना पाक पर परमाणु बम गिराने के समान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान यह आरोप लगाता रहा है कि भारत इस संधि की शर्तों को तोड़कर उसे पूरा पानी नहीं दे रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि इस संधि की वजह से जम्मू-कश्मीर में कोई भी बड़ी पनबिजली परियोजना नहीं लग पा रही है।
इसी कारण जमू कश्मीर में आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप पड़ी हुई हैं, जिसका नतीजा आतंकवाद के रूप में सामने आ रहा है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता में रोष है कि पाकिस्तान एक के बाद एक आतंकी हमला करता जा रहा है।
इसके बावजूद पाकिस्तान को सबक नही सिखाया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह निर्णय लेना चाहिए और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
जिस प्रकार इंदिरा गांधी जी ने बांगलादेश को आजाद कराया था, उसी प्रकार अब प्रधानमंत्री को बलूचिस्तान, गिलकित व सिंध को आजाद कराना चाहिए।