सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Elderly woman in Delhi undergoes successful surgery for tumour weighing 10.4 kg

10.4KG वजनी ट्यूमर की सफल सर्जरी: गैस समझकर चलता रहा इलाज, 80 वर्षीय महिला के पेट में पल रही थी जानलेवा गांठ

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 19 Jan 2026 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

 दूसरे अस्पताल ब्लोटिंग और गैस मानकर महिला के पेट का उपचार कर रहे थे। वजह सामने आने पर सब कोई हैरान रह गया। गनीमत रही कि समस्या बढ़ने पर उसने दूसरे अस्पताल का रुख किया और वहां यह परेशानी पकड़ी गई।

Elderly woman in Delhi undergoes successful surgery for tumour weighing 10.4 kg
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पेट से 50 सेंटीमीटर आकार और 10.4 किलोग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। महिला को पेट में पिछले दो वर्षों से पेट में सूजन (ब्लोटिंग) और कई दूसरी तकलीफ थी उसके बावजूद दूसरे अस्पताल महिला का उपचार गैस दूर करने की दवाओं से किया जा रहा था।

Trending Videos

पेट में तकलीफ अधिक बढ़ने पर बुजुर्ग महिला को ओखला स्थित नामी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां महिला की स्क्रीनिंग करने पर लिपोसारकोमा ट्यूमर के बारे में पता चला। यह दुर्लभ प्रकार का कैंसर फैटी टिश्यू में पनप रहा था। अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अर्चित पंडित के नेतृत्व में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. विनीत गोयल, डॉ. कुशल बैरोलिया सहित कई दूसरे डॉक्टरों ने मिलकर महिला का ट्यूमर निकालने में कामयाबी हासिल की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ अर्चित पंडित ने बताया कि इतनी नाजुक अवस्था में किसी मरीज की सर्जरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। ट्यूमर निकालने से ज्यादा चुनौती शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली को सुरक्षित बनाना और पुनर्निर्माण करना था। महिला का पेट ऐसे फूला हुआ था जैसे गर्भवती महिला का पेट हो। ट्यूमर की वजह से मरीज के गुर्दे, बड़ी आंत, मूत्राशय और गर्भाशय समेत कई महत्वपूर्ण अंगों पर दबाव बढ़ गया था। सर्जरी बेहद सावधानी और सटीकता के साथ की गई। ट्यूमर को आसपास के अंगों से कांट-छांटकर अलग किया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा इतिहास में अभी तक सबसे बड़ा आकार का लिपोसारकोमा 45 किलोग्राम वजन का दर्ज किया गया। लेकिन दस किलोग्राम से अधिक वजह के ट्यूमर अत्यंत दुर्लभ होते है। सर्जरी के 12 दिनों के बाद मरीज को स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले ने सर्जिकल टीम की दक्षता के साथ-साथ अस्पताल के कैंसर देखभाल कार्यक्रम की ताकत को भी रेखांकित किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed