{"_id":"681cfc69610ee28c7b074f44","slug":"a-deadly-attack-on-a-patwari-due-to-land-dispute-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-42990-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: जमीन विवाद की रंजिश में पटवारी पर जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: जमीन विवाद की रंजिश में पटवारी पर जानलेवा हमला
विज्ञापन


Trending Videos
छांयसा थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। छांयसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पटवारी पर डंडों, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। आरोप तीन युवकों पर लगा है और उन्होंने किसी अन्य से चल रहे जमीन विवाद के चलते हमला किया है।
पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों आरोपी कार में सवार होकर आए थे और लोग इकट्ठा होने लगे तो वे धमकी देकर भाग गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि छांयसा थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस को शिकायत छांयसा गांव निवासी धर्मपाल पटवारी ने दी है। इनका कहना है कि 6 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। इस नंबर पर भोला नामक व्यक्ति ने बात की और पूछा कहां पर हो। शिकायतकर्ता ने अपना पता बता दिया कि माइनर नहर के पास मोनू के फॉर्म पर हूं। आरोप है कि कुछ देर बाद फिर से कॉल आई और फॉर्म के बाहर बात करने के लिए बुलाया। धर्मपाल बाहर गए तो कार में से भोला, प्रशांत व रिंकू बाहर निकले। तीनों ने डंडे, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि इन तीनों के अलावा कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, लेकिन वे बाहर ही नहीं निकले।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके ऊपर ये हमला छांयसा गांव निवासी सुमेर ने करवाया है। कृष्णा निवासी दिल्ली की जमीन मामले में वह गवाह है। जिसको सुमेर और रामवीर ने धोखे से खरीद-बेच किया है। इस मामले में जांच चल रही है और इसी रंजिश के चलते हमला करवाया गया है। घायल के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम जांच कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। छांयसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पटवारी पर डंडों, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। आरोप तीन युवकों पर लगा है और उन्होंने किसी अन्य से चल रहे जमीन विवाद के चलते हमला किया है।
पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों आरोपी कार में सवार होकर आए थे और लोग इकट्ठा होने लगे तो वे धमकी देकर भाग गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि छांयसा थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस को शिकायत छांयसा गांव निवासी धर्मपाल पटवारी ने दी है। इनका कहना है कि 6 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। इस नंबर पर भोला नामक व्यक्ति ने बात की और पूछा कहां पर हो। शिकायतकर्ता ने अपना पता बता दिया कि माइनर नहर के पास मोनू के फॉर्म पर हूं। आरोप है कि कुछ देर बाद फिर से कॉल आई और फॉर्म के बाहर बात करने के लिए बुलाया। धर्मपाल बाहर गए तो कार में से भोला, प्रशांत व रिंकू बाहर निकले। तीनों ने डंडे, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि इन तीनों के अलावा कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, लेकिन वे बाहर ही नहीं निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके ऊपर ये हमला छांयसा गांव निवासी सुमेर ने करवाया है। कृष्णा निवासी दिल्ली की जमीन मामले में वह गवाह है। जिसको सुमेर और रामवीर ने धोखे से खरीद-बेच किया है। इस मामले में जांच चल रही है और इसी रंजिश के चलते हमला करवाया गया है। घायल के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम जांच कर रही है।