{"_id":"695662abc54afc803b0ed49c","slug":"fdsg-faridabad-news-c-24-1-pal1006-120526-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: जमीन बेचकर किसान से 7.26 लाख की ठगी, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: जमीन बेचकर किसान से 7.26 लाख की ठगी, केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। थाना हथीन क्षेत्र में जमीन खरीद के नाम पर एक किसान से 7.26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो व्यक्तियों ने आपसी मिलीभगत से पहले से ही हस्तांतरित जमीन को बेचकर धोखाधड़ी की। गांव कलसाडा निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2025 में वह जमीन खरीदने की तलाश में था। इसी दौरान पड़ोसी बिशन सिंह ने सस्ती जमीन दिलाने का भरोसा दिलाया और एक लाख रुपये कमीशन की मांग की। 7 जुलाई 2025 को बिशन सिंह और होशियार सिंह उनके घर आए और दो कनाल जमीन के कागजात दिखाए। जमीन का सौदा 7 लाख 26 हजार रुपये में तय हुआ।
महेश ने उसी दिन बिशन सिंह के फोनपे खाते में 20 हजार रुपये कमीशन के रूप में ट्रांसफर किए। रजिस्ट्री के लिए तीन महीने का समय तय हुआ लेकिन इस दौरान बिशन सिंह अलग-अलग बहानों से पैसे मांगता रहा। महेश ने 35 हजार रुपये फोनपे और 65 हजार रुपये नकद दिए। 10 अक्टूबर 2025 को रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की राशि चेक से दी गई।
बाद में पटवारी से जानकारी मिली कि होशियार सिंह उक्त जमीन को 6 जून 2025 को अपने भतीजों अभी कुमार और दीपांशु कुमार के नाम पहले ही हस्तांतरित कर चुका था। हालांकि इंतकाल दर्ज नहीं कराया गया था। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हथीन। थाना हथीन क्षेत्र में जमीन खरीद के नाम पर एक किसान से 7.26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो व्यक्तियों ने आपसी मिलीभगत से पहले से ही हस्तांतरित जमीन को बेचकर धोखाधड़ी की। गांव कलसाडा निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2025 में वह जमीन खरीदने की तलाश में था। इसी दौरान पड़ोसी बिशन सिंह ने सस्ती जमीन दिलाने का भरोसा दिलाया और एक लाख रुपये कमीशन की मांग की। 7 जुलाई 2025 को बिशन सिंह और होशियार सिंह उनके घर आए और दो कनाल जमीन के कागजात दिखाए। जमीन का सौदा 7 लाख 26 हजार रुपये में तय हुआ।
महेश ने उसी दिन बिशन सिंह के फोनपे खाते में 20 हजार रुपये कमीशन के रूप में ट्रांसफर किए। रजिस्ट्री के लिए तीन महीने का समय तय हुआ लेकिन इस दौरान बिशन सिंह अलग-अलग बहानों से पैसे मांगता रहा। महेश ने 35 हजार रुपये फोनपे और 65 हजार रुपये नकद दिए। 10 अक्टूबर 2025 को रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की राशि चेक से दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में पटवारी से जानकारी मिली कि होशियार सिंह उक्त जमीन को 6 जून 2025 को अपने भतीजों अभी कुमार और दीपांशु कुमार के नाम पहले ही हस्तांतरित कर चुका था। हालांकि इंतकाल दर्ज नहीं कराया गया था। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।