{"_id":"69561348cb02e6766407a028","slug":"blast-in-switzerland-ski-resort-on-new-year-many-people-fear-dead-updates-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Blast on New Year: नए साल पर स्विट्जरलैंड के स्की रिजॉर्ट में धमाका, कई लोगों की मौत की आशंका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Blast on New Year: नए साल पर स्विट्जरलैंड के स्की रिजॉर्ट में धमाका, कई लोगों की मौत की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बर्न
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
स्विट्जरलैंड में नए साल के मौके पर एक स्की रिजॉर्ट में धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों की मौत की आशंका है। धमाके की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जांच एजेंसियों ने एहतियातन इलाके को सील कर दिया है।
स्विटजरलैंड के स्की रिजॉर्ट में धमाका
- फोटो : एक्स/@WeatherMonitors
विज्ञापन
विस्तार
स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक स्की रिजॉर्ट में धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपात सेवाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। धमाके की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।
धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका स्की रिजॉर्ट के लिए मशहूर शहर क्रांस मोंटाना में हुआ। धमाका रिजॉर्ट के रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है और कई अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट वाली जगह को सील कर जांच की जा रही है। एहतियातन रिजॉर्ट के आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है। धमाका किसी दुर्घटना की वजह से हुआ या यह कोई हमला है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Iran Protest: ईरान में सड़कों पर अवाम, सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ की कोशिश; कई जगहों पर भड़की हिंसा
(यह खबर अपडेट की जा रही है..)
Trending Videos
धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका स्की रिजॉर्ट के लिए मशहूर शहर क्रांस मोंटाना में हुआ। धमाका रिजॉर्ट के रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है और कई अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट वाली जगह को सील कर जांच की जा रही है। एहतियातन रिजॉर्ट के आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है। धमाका किसी दुर्घटना की वजह से हुआ या यह कोई हमला है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Many people were killed and others injured after an explosion at a bar in the ski resort town of Crans-Montana, Switzerland. pic.twitter.com/d2g9rqcCrY
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) January 1, 2026
ये भी पढ़ें- Iran Protest: ईरान में सड़कों पर अवाम, सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ की कोशिश; कई जगहों पर भड़की हिंसा
(यह खबर अपडेट की जा रही है..)