सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Zohran Mamdani Takes Oath As New York's First Muslim Mayor Indian origin says Truly honor and privilege

Mamdani New York Mayor Oath: जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, कुरान पर हाथ रखकर ली शपथ; बना नया इतिहास

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 01 Jan 2026 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान अपनी इस्लामिक पहचान को खुलकर लोगों के सामने रखा। उन्होंने चुनावी सभाओं में उनकी इस्लामिक पहचान को लेकर निशाना साधने वालों को भी करारा जवाब दिया था।

Zohran Mamdani Takes Oath As New York's First Muslim Mayor Indian origin says Truly honor and privilege
न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने ली शपथ। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने गुरुवार को न्यूयॉर्क के नए मेयर के तौर पर शपथ ली। मैनहट्टन के एक बंद पड़े मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में जोहरान ममदानी ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम मेयर को तौर पर शपथ ली। उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली।
Trending Videos


शपथ लेने के बाद जोहरान ममदानी ने कहा, 'यह वास्तव में जीवन भर का सम्मान और सौभाग्य है।' 34 वर्षीय डेमोक्रेट का शपथ ग्रहण समारोह न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स की ओर से आयोजित किया गया। जेम्स उनकी राजनीतिक सहयोगी हैं। यह समारोह पुराने सिटी हॉल स्टेशन पर हुआ, जो शहर के मूल सबवे स्टॉप में से एक है। यह स्टेशन अपनी शानदार मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी सांसद फिर दिलाएंगे शपथ
जोहरान ममदानी को दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) सिटी हॉल में एक भव्य सार्वजनिक समारोह में अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स की ओर से फिर से शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नई सरकार ब्रॉडवे के उस हिस्से पर एक सार्वजनिक ब्लॉक पार्टी का आयोजन करेगी, जिसे हीरोज कैन्यन कहा जाता है और जो अपने भव्य जुलूसों के लिए मशहूर है।

ये भी पढ़ें: Pakistan: जयशंकर ने PAK संसद के स्पीकर से मिलाया हाथ, खुद की पीठ थपथपा कर पाकिस्तान बोला- हमने हमेशा शांति...

ममदानी अब अमेरिकी राजनीति में सबसे चुनौतीपूर्ण पदों में से एक की शुरुआत कर रहे हैं। ममदानी अमेरिका के मशहूर राजनेताओं में से एक हैं। मेयर के तौर में अपने पहले संबोधन में ममदानी ने कहा कि पुराना सबवे स्टेशन हमारे शहर की जीवंतता, स्वास्थ्य और विरासत के लिए सार्वजनिक परिवहन के महत्व का एक प्रमाण है।

उन्होंने अपने नए परिवहन विभाग के आयुक्त माइक फ्लिन की नियुक्ति का भी एलान किया। नए मेयर ने अपनी बात खत्म करते हुए मुस्कुरा कर कहा, 'आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, अब मैं आपसे बाद में मिलूंगा।'

कौन हैं जोहरान ममदानी?
युगांडा के कंपाला शहर में 1991 में प्रख्यात फिल्म निर्माता मीरा नायर और शिक्षाविद महमूद ममदानी के घर जन्मे जोहरान की कहानी प्रवासी समुदायों के संगम से शुरू होती है। जोहरान की मां भारतीय हैं और पिता युगांडा के हैं। शहर के पहले मुस्लिम महापौर होने के साथ-साथ, ममदानी दक्षिण एशियाई मूल के पहले महापौर और अफ्रीका में जन्मे पहले महापौर भी हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed