सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Sheikh Hasina New Year message urges unity Bangladesh Polls Muhammad Yunus Awami League minority attack

Bangladesh: नए साल पर शेख हसीना की मोहम्मद यूनुस को दो टूक- साजिश करने वालों के घिनौने चेहरे उजागर हो चुके

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 01 Jan 2026 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश के लोगों से शेख हसीना ने कहा, 'अतीत में जब भी ऐसे नाजुक पल आए हैं, बांग्लादेश ने वर्ग, धर्म, रंग, भाषा और जातीयता के मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर एक सामूहिक सपने को साकार करने के लिए छलांग लगाई है।'

Sheikh Hasina New Year message urges unity Bangladesh Polls Muhammad Yunus Awami League minority attack
अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने के बाद बांग्लादेश में मो. यूनुस का नेतृत्व। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में आम चुनावों से पहले बने अस्थिरता के माहौल से उपजी हिंसा फिलहाल थमती नजर आ रही है। इस बीच बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नए साल पर एक संदेश जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की ओर से साझा किए गए नव वर्ष संदेश में लोगों से 'देश को अंधकार के इस सफर से बचाने' के लिए एकजुट होने का आह्वान किया और 2026 के लिए शुभकामनाएं दीं।

Trending Videos


बांग्लादेश अवामी लीग के आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में शेख हसीना ने कहा, 'मेरे प्यारे बांग्लादेश को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नव वर्ष बांग्लादेश के सभी लोगों के लिए असीम सद्भाव, खुशी और समृद्धि लेकर आए।" उन्होंने कहा, 'यह अतीत के दुखों और कष्टों को मिटा दे। गलतियों और कमियों को सुधारे और सभी के लिए एक यादगार वर्ष बन जाए।'
विज्ञापन
विज्ञापन


'साजिश रचने वालों के घिनौने चेहरे उजागर' -शेख हसीना
शेख हसीना ने कहा, 'यह मेरा सबसे बड़ा सपना और जीवन भर का संघर्ष रहा है कि यह देश वास्तव में अपने सभी लोगों का हो- चाहे उनका धर्म, रंग, वर्ग, पेशा या जातीय पहचान कुछ भी हो।' अपने संदेश में अवामी लीग की अध्यक्ष ने देश के खिलाफ साजिशों का जिक्र करते हुए कहा, 'देश को नष्ट करने की साजिश रचने वाले षड्यंत्रकारियों के नकाब और घिनौने चेहरे आपके सामने उजागर हो चुके हैं।"

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा में उड़ान भरने से पहले एअर इंडिया के पायलट ने पी शराब, हिरासत में लिया गया; दिल्ली आनी थी फ्लाइट

उन्होंने अज्ञात ताकतों पर बांग्लादेश को संकट में धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा, 'आपने देखा है कि कैसे अवैध तरीके से हड़पने वालों ने, आपको बंधक बनाकर, असीमित भ्रष्टाचार, झूठ और व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के नशे के जरिये से देश को अंधकार की ओर धकेल दिया है।'

'भय का प्रतीक बन गया बांग्लादेश'- अवामी लीग की अध्यक्ष
बांग्लादेश की वैश्विक स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा प्यारा बांग्लादेश दुनिया भर में भय का प्रतीक बन गया है। नतीजतन, आज कोई भी देश बांग्लादेश और उसके लोगों को सम्मान की नजर से नहीं देखता।' उन्होंने आर्थिक चुनौतियों के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'विदेशी निवेशकों और दानकर्ता समूहों में असुरक्षा और अराजक परिस्थितियों के कारण, देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है।'

ये भी पढ़ें: 2026 में दुनिया में कहां-कब चुनाव?: बांग्लादेश से लेकर नेपाल-US तक, 2026 में भारत की नजर में रहेंगे ये देश

शेख हसीना ने लोगों से एकता की अपील करते हुए कहा, 'हमें देश को अंधकार के इस सफर से बचाने के लिए एकजुट होना होगा।' उन्होंने लोगों से साल की शुरुआत में सामूहिक प्रतिबद्धता निभाने का आग्रह किया और कहा, 'आइए, नए साल का स्वागत करते हुए हम राष्ट्र की रक्षा करने की उस प्रतिबद्धता को निभाने का संकल्प लें।'

बांग्लादेश के इतिहास और पहचान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'देश की विशिष्ट पहचान और मुक्ति के लिए उसका ऐतिहासिक संघर्ष- वह बांग्लादेश जिसके लिए मेरी सरकार ने विश्व में इसे गरिमापूर्ण स्थान दिलाने के दृढ़ संकल्प के साथ अथक प्रयास किया- आज सवालों के घेरे में है।' 

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed