सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia Ukraine conflict zelensky new year speech war peace deal Ukraine sovereignty Europe security crisis

Russia-Ukraine Conflict: नए साल पर जेलेंस्की का बड़ा संदेश- शांति बहाली को तैयार, संप्रभुता से समझौता नामंजूर

अमर उजाला नेटवर्क, कीव Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 01 Jan 2026 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नववर्ष पर कहा कि वे युद्ध खत्म करना चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता की कीमत पर नहीं। उन्होंने कमजोर समझौते और आत्मसमर्पण को खारिज करते हुए बताया कि शांति समझौता 90 प्रतिशत तैयार है, लेकिन शेष 10 प्रतिशत सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं दुसरी ओर पुतिन ने भी अपनी सेना की जीत पर भरोसा जताया है।

Russia Ukraine conflict zelensky new year speech war peace deal Ukraine sovereignty Europe security crisis
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने नए साल के संबोधन में कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहता है, लेकिन वे ऐसा कोई भी शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जो उसकी संप्रभुता को कमजोर करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे किसी भी ऐसे समझौते को अस्वीकार कर देंगे जिसे वे कमजोर या कम समय तक चलने वाला मानते हैं।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में किए ड्रोन हमले; बच्चों सहित छह घायल
विज्ञापन
विज्ञापन


जेलेंस्की ने क्या कहा?
बुधवार देर रात अपने कार्यालय से दिए गए 21 मिनट के संबोधन में जेलेंस्की ने लगभग चार वर्षों के संघर्ष के बाद यूक्रेनी जनता में बढ़ती थकान को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस थकान को पराजय नहीं समझा जाना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन शांति चाहता लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं। हम युद्ध का अंत चाहते हैं यूक्रेन का नहीं। उन्होंने आगे कहा, "हम बहुत थक गए हैं क्या इसका मतलब यह है कि हम आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं? जो कोई भी ऐसा सोचता है, वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है।"

समझौता अंतिम चरण में
राष्ट्रपति ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व में हाल के राजनयिक प्रयासों से बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसमें पिछले सप्ताह फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुई बातचीत भी शामिल है। उन्होंने कहा, "शांति समझौता 90 प्रतिशत तैयार है केवल 10 प्रतिशत बाकी है। उस 10 प्रतिशत में सब कुछ शामिल है। यही वह हिस्सा है जो शांति, यूक्रेन और यूरोप का भविष्य तय करेगा।"

यह संबोधन ऐसे समय आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने एक समझौते की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। रूस अभी भी यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत भूभाग पर नियंत्रण बनाए हुए है और किसी भी समझौते के हिस्से के तौर पर पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर पूरा कंट्रोल चाहता है। 

ये भी पढ़ें: Military Exercises: चीनी युद्धाभ्यास पर बोला ताइवान 'एक लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर होगा इसका असर'

रूस का रुख
वहीं दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए साल की पूर्व संध्या के संबोधन में सैनिकों को 'नायक' बताते हुए रूसियों से विजय पर विश्वास रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा "हमें आप पर और हमारी जीत पर विश्वास है।" इस बीच, क्रेमलिन ने नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास के निकट मानवरहित विमान (ड्रोन) हमलों का आरोप लगाते हुए अपनी बातचीत की शर्तों को कठोर करने की बात कही है। मास्को ने इसे आतंकवादी हमला बताया है, हालांकि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध प्रमाणों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed