{"_id":"681cfc4293ae3e0d1103d284","slug":"gang-sitting-in-mewat-is-cheating-people-by-using-credit-card-by-posing-as-bank-employees-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-42995-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: मेवात में बैठा गिरोह कर रहा बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: मेवात में बैठा गिरोह कर रहा बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी
विज्ञापन


Trending Videos
ठगी के रुपये खातों से निकालकर आगे पहुंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मेवात में बैठा गिरोह बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी की वारदात कर रहा है। एक मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने मेवात के पुन्हाना निवासी साहिल और फिरोजपुर झिरका निवासी अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ठगी के रुपये जिन खातों में आते थे, उन खातों के डेबिट कार्ड साहिल के पास होते थे। अब्दुल वहीद ने अपने खाते पर कार्ड स्वाइप मशीन ले रखी थी और ये मशीन साहिल रखता था। मशीन पर डेबिट कार्ड स्वाइप करते ही ठगी के रुपये उन खातों से अब्दुल वहीद के खाते में आ जाते थे। अब्दुल वहीद ये रुपये निकलवाकर साहिल को देता और वो ये रुपये आगे ठग गिरोह तक पहुंचाता। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर ठग गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड से ठगी की ये वारदात एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी। इनके पास कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी लागू हुई है और उसकी पेमेंट को लेकर बात की। फिर बैंक की एप की सेटिंग बदलने को कहा और मोबाइल हैक कर लिया। बाद में शिकायतकर्ता के कार्ड से 203302 रुपये कट गए थे। तब ठगी का अहसास हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज की गई। मामले में जांच करते हुए पुलिस टीम अब आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मेवात में बैठा गिरोह बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी की वारदात कर रहा है। एक मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने मेवात के पुन्हाना निवासी साहिल और फिरोजपुर झिरका निवासी अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ठगी के रुपये जिन खातों में आते थे, उन खातों के डेबिट कार्ड साहिल के पास होते थे। अब्दुल वहीद ने अपने खाते पर कार्ड स्वाइप मशीन ले रखी थी और ये मशीन साहिल रखता था। मशीन पर डेबिट कार्ड स्वाइप करते ही ठगी के रुपये उन खातों से अब्दुल वहीद के खाते में आ जाते थे। अब्दुल वहीद ये रुपये निकलवाकर साहिल को देता और वो ये रुपये आगे ठग गिरोह तक पहुंचाता। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर ठग गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड से ठगी की ये वारदात एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी। इनके पास कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी लागू हुई है और उसकी पेमेंट को लेकर बात की। फिर बैंक की एप की सेटिंग बदलने को कहा और मोबाइल हैक कर लिया। बाद में शिकायतकर्ता के कार्ड से 203302 रुपये कट गए थे। तब ठगी का अहसास हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज की गई। मामले में जांच करते हुए पुलिस टीम अब आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।