{"_id":"681c219170de34fd0a01c15e","slug":"india-pakistan-tension-lance-naik-dinesh-kumar-sharma-of-hodal-was-martyred-in-firing-on-the-border-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dinesh Sharma: हरियाणा के बलिदानी दिनेश के दो भाई भी सैनिक; गर्भवती पत्नी हैं वकील; पिता ने कही ये भावुक बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dinesh Sharma: हरियाणा के बलिदानी दिनेश के दो भाई भी सैनिक; गर्भवती पत्नी हैं वकील; पिता ने कही ये भावुक बात
अमर उजाला नेटवर्क, पलवल
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 May 2025 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में हरियाणा के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा बलिदान हो गए। इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे।

दिनेश कुमार शर्मा और उनके परिजन
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान हो गए। वे 5 ए़फडी रेजीमेंट में तैनात थे। व्हाइट नाइट कोर ने लांस नायक को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गोलाबारी में दिनेश कुमार बलिदान हो गए। यह भी कहा गया कि पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के साथ हम हमेशा खड़े हैं।
सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए होडल के दिनेश
हरियाणा के पलवल जिले के होडल के कस्बा हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार शर्मा बुधवार को हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में बलिदान हो गए। जिले के बेटे के बलिदान होने की पुष्टि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की।
इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय शहीद दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील हैं। वह इन दिनों गर्भवती हैं।
मुझे अपने बेटे पर गर्व है: दयाचंद
बलिदानी के पिता दयाचंद से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको अपने बेटे की साहदत पर बहुत गर्व है और उसके तीन बेटे आर्मी में थे जिनमें से एक दिनेश कुमार बलिदान हो गया है और वह दोनों बेटों को भी देश की रक्षा के लिए छोड़ रहे हैं देश को सौंप रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए होडल के दिनेश
हरियाणा के पलवल जिले के होडल के कस्बा हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार शर्मा बुधवार को हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में बलिदान हो गए। जिले के बेटे के बलिदान होने की पुष्टि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय शहीद दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील हैं। वह इन दिनों गर्भवती हैं।
मुझे अपने बेटे पर गर्व है: दयाचंद
बलिदानी के पिता दयाचंद से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको अपने बेटे की साहदत पर बहुत गर्व है और उसके तीन बेटे आर्मी में थे जिनमें से एक दिनेश कुमार बलिदान हो गया है और वह दोनों बेटों को भी देश की रक्षा के लिए छोड़ रहे हैं देश को सौंप रहे हैं।
दिनेश के छोटे भाई बोले- भाई से मोटिवेट होकर ही आर्मी में गए
बलिदानी दिनेश के छोटे भाई कपिल और हरिदत्त ने कहा कि उनको अपने भाई की शहादत पर गर्व है और वह अपने भाई से मोटिवेट होकर ही आर्मी में गए और वह भी अपने भाई की तरह ही देश की रक्षा करना चाहते हैं चाहे उनकी भी शहादत हो जाए। कपिल ने बताता कि उनके भाई 16 जनवरी को छुट्टी आए थे और 2 फरवरी को छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे ओर वह 1 फरवरी को छुट्टी आए थे और उनकी अपने भाई दिनेश से 1 और 2 फरवरी को ही मुलाकात हुई थी वह अपने भाई को 2 फरवरी को स्टेशन छोड़कर आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए पाकिस्तान को जबाव देना जरूरी था।
दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या
बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे।
बलिदानी दिनेश के छोटे भाई कपिल और हरिदत्त ने कहा कि उनको अपने भाई की शहादत पर गर्व है और वह अपने भाई से मोटिवेट होकर ही आर्मी में गए और वह भी अपने भाई की तरह ही देश की रक्षा करना चाहते हैं चाहे उनकी भी शहादत हो जाए। कपिल ने बताता कि उनके भाई 16 जनवरी को छुट्टी आए थे और 2 फरवरी को छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे ओर वह 1 फरवरी को छुट्टी आए थे और उनकी अपने भाई दिनेश से 1 और 2 फरवरी को ही मुलाकात हुई थी वह अपने भाई को 2 फरवरी को स्टेशन छोड़कर आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए पाकिस्तान को जबाव देना जरूरी था।
दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या
बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे।
गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि दिनेश के छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं। सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। वर्ष 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। जिला उपायुक्त डॉ, हरीश कुमार ने बताया कि उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ceasefire: आतंक का फन कुचलने से बौखलाया पाकिस्तान, कुपवाड़ा-बारामूला, उरी और अखनूर में फिर गोलाबारी; तस्वीरें
उन्होंने कहा कि दिनेश के छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं। सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। वर्ष 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। जिला उपायुक्त डॉ, हरीश कुमार ने बताया कि उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ceasefire: आतंक का फन कुचलने से बौखलाया पाकिस्तान, कुपवाड़ा-बारामूला, उरी और अखनूर में फिर गोलाबारी; तस्वीरें