मोहम्मद रिजवान की बेदर्दी से हत्या: शराब न पिलाने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बेटा बोला- अब्बू चिकन लेने गए थे
मृतक के पुत्र मोहम्मद एजाज ने बताया कि गुरुवार शाम को उनके पिता घर से चिकन लेने के लिए निकले थे। रास्ते में गांव के ही एक स्थानीय युवक वीरवल ने उनसे शराब पिलाने की मांग की थी।
विस्तार
नए वर्ष पर फरीदाबाद के गांव बड़ौली में शराब पिलाने से इनकार करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मृतक के मोहम्मद एजाज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान 46 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। वह गांव बड़ौली के निवासी थे और एक निजी कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करते थे। वारदात के बाद शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक के पुत्र मोहम्मद एजाज ने बताया कि गुरुवार शाम को उनके पिता घर से चिकन लेने के लिए निकले थे। रास्ते में गांव के ही एक स्थानीय युवक वीरवल ने उनसे शराब पिलाने की मांग की। जब रिजवान ने मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्से में आकर वीरवल ने पास ही स्थित चिकन की दुकान से चाकू उठाया और रिजवान पर ताबड़-तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आरोपी वीरपाल गिरफ्तार
इस मामले में थाना बीपीटीपी में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। बीपीटीपी थाना की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। टीम ने वीरबल वासी गांव बड़ौली को गुप्त सूत्रों की सहायता से गांव बड़ौली के रक्बा आगरा व गुडगांव कैनाल के बीच स्थित जंगल से काबू किया है।
वारदात से दो दिन पहले हुई थी दोनों की बहस
पूछताछ में सामने आया कि 1 जनवरी को शाम के समय रिजवान गांव बड़ौली स्थित एक दुकान पर मीट ले रहा था और दुकानदार से उधार देने के लिए बोल रहा था। आरोपी भी वहीं खड़ा था, जिसने उधार लेने की बात को लेकर पीड़ित के साथ कहासुनी की और जब पीड़ित वहां से जाने लगा तो आरोपी ने मीट की दुकान से चाकू लेकर दुकान से थोड़ी दूरी पर 3-4 बार पीड़ित पर चाकू से वार किया और वहां से भाग गया। दो दिन पहले भी मृतक व आरोपी की आपस में कहासुनी हुई थी, इसकी भी आरोपी रंजिश रखता था।