{"_id":"68c47203484066f791057e78","slug":"the-under-14-lawn-tennis-team-made-it-to-the-second-round-without-even-playing-on-the-field-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51255-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बिना मैदान पर उतरे अंडर-14 लॉन टेनिस टीम ने दूसरे दौर में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बिना मैदान पर उतरे अंडर-14 लॉन टेनिस टीम ने दूसरे दौर में बनाई जगह
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से राज्य स्तरीय बालकों के लॉन टेनिस मुकाबलों की शुरुआत बीते दिन हो गई। यमुनानगर जिले में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले दिन जिले के अंडर 14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने बिना मैदान पर उतरे ही दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। बता दें कि विपक्षी टीम किसी कारणवश मुकाबले के लिए पहुंचने में असमर्थ रही। जिसके चलते जिले की टीम को विजेता घोषित कर अगले दौर में जगह दे दी गई।
अंडर-14 टीम के खिलाड़ियों में समरवीर, फरगुण भाटिया, कार्तिक, सिद्धांत और क्षितिज हैं। यह खिलाड़ी आज दूसरे दौर के मुकाबलों के लिए उतरेंगे। इसके अलावा अंडर-17 और 19 के खिलाड़ी आज पहले दौर के मुकाबलों के लिए उतरेंगे।
जिला खेल अधिकारियों और टीम इंचार्ज साहिल ने बताया कि अंडर-14 टीम ने पहले दौर के मुकाबलों को जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर के मुकाबले और अंतिम 8 के मुकाबले आज ही आयोजित किए जाएंगे। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Trending Videos
फरीदाबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से राज्य स्तरीय बालकों के लॉन टेनिस मुकाबलों की शुरुआत बीते दिन हो गई। यमुनानगर जिले में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले दिन जिले के अंडर 14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने बिना मैदान पर उतरे ही दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। बता दें कि विपक्षी टीम किसी कारणवश मुकाबले के लिए पहुंचने में असमर्थ रही। जिसके चलते जिले की टीम को विजेता घोषित कर अगले दौर में जगह दे दी गई।
अंडर-14 टीम के खिलाड़ियों में समरवीर, फरगुण भाटिया, कार्तिक, सिद्धांत और क्षितिज हैं। यह खिलाड़ी आज दूसरे दौर के मुकाबलों के लिए उतरेंगे। इसके अलावा अंडर-17 और 19 के खिलाड़ी आज पहले दौर के मुकाबलों के लिए उतरेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला खेल अधिकारियों और टीम इंचार्ज साहिल ने बताया कि अंडर-14 टीम ने पहले दौर के मुकाबलों को जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर के मुकाबले और अंतिम 8 के मुकाबले आज ही आयोजित किए जाएंगे। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।