{"_id":"681bab61aea2b8644b0ceb44","slug":"three-arrested-for-providing-bank-accounts-to-cyber-criminals-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-42958-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार
विज्ञापन


Trending Videos
शेयर बाजार में ट्रेडिंग टिप्स व निवेश के नाम पर 40 लाख की ठगी मामले में की गई कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगों को बैंक खाते मुहैया कराने के आरोप में तीन युवकों को साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी जौनपुर निवासी राजू, आजमगढ़ निवासी दिनेश और लखनऊ निवासी अनुज कुमार के तौर पर हुई। अनुज फिलहाल लखीमपुर में रह रहा था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि राजू बैंक खाते खुलवाकर अनुज व दिनेश को देता था। अनुज व दिनेश इन खातों को आगे ठगों के पास भेज देते थे। अनुज लखनऊ में कोचिंग सेंटर चलाता है और दिनेश व राजू 12वीं पास है और बेरोजगार हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग की टिप्स व निवेश के नाम पर ठगी की वारदात को लेकर सेक्टर-87 निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क कर शेयर बाजार में ट्रेडिंग की टिप्स सिखाने के बारे में बात की। बाद में एप से निवेश करने पर काफी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपी एप डाउनलोड कराकर निवेश कराने लगे। महिला ने 4003000 रुपये आरोपियों के कहे अनुसार निवेश कर दिए। लेकिन न तो उन्हें मुनाफा मिला और न ही निवेश किए गए रुपये ही वापस मिले। मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगों को बैंक खाते मुहैया कराने के आरोप में तीन युवकों को साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी जौनपुर निवासी राजू, आजमगढ़ निवासी दिनेश और लखनऊ निवासी अनुज कुमार के तौर पर हुई। अनुज फिलहाल लखीमपुर में रह रहा था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि राजू बैंक खाते खुलवाकर अनुज व दिनेश को देता था। अनुज व दिनेश इन खातों को आगे ठगों के पास भेज देते थे। अनुज लखनऊ में कोचिंग सेंटर चलाता है और दिनेश व राजू 12वीं पास है और बेरोजगार हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग की टिप्स व निवेश के नाम पर ठगी की वारदात को लेकर सेक्टर-87 निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क कर शेयर बाजार में ट्रेडिंग की टिप्स सिखाने के बारे में बात की। बाद में एप से निवेश करने पर काफी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपी एप डाउनलोड कराकर निवेश कराने लगे। महिला ने 4003000 रुपये आरोपियों के कहे अनुसार निवेश कर दिए। लेकिन न तो उन्हें मुनाफा मिला और न ही निवेश किए गए रुपये ही वापस मिले। मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन