{"_id":"681baa6f75a831302a036304","slug":"work-on-building-a-flyover-for-the-dedicated-freight-corridor-railway-line-started-on-jewar-greenfield-expressway-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-42942-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू
विज्ञापन


Trending Videos
एनएचएआई ने गांव बहबलपुर के फ्लाईओवर के पिलर बनाने के लिए पाइलिंग व फाउंडेशन तैयार करने का काम शुरू किया
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते से गुजर रही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई ने गांव बहबलपुर के फ्लाईओवर के पिलर बनाने के लिए पाइलिंग व फाउंडेशन तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।
इस जगह पर रोड की ऊंचाई काफी अधिक होगी। इसलिए मौके पर लगी हाईटेंशन बिजली की लाइनों को भी ऊंचा किया जा रहा है। इसके लिए नए बिजली के खंभे भी खड़े किए जा चुके हैं। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में सेक्टर 65 से शुरू होकर फरीदाबाद के 12 गांवों से होता हुआ गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाना है। एलिवेटेड हिस्से में अभी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन एलिवेटेड रोड पर जहां बड़े स्ट्रक्चर बनाए जाने हैं, वहां पर काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर 65 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अब रेलवे लाइन के लिए बनने वाले फ्लाईओवर का काम भी शुरू हो चुका है।
एक्सप्रेसवे पर गांव बहबलपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसके लिए फ्लाईओवर बनाने के काम की शुरुआत कर दी गई है। मौके पर पिलर के लिए पाइलिंग करने व फाउंडेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेल लाइन के दोनों तरफ काम किया जा रहा है। यह फ्लाईओवर एक्सप्रेसवे के लिए बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड का ही हिस्सा होगा, लेकिन रेल लाइन के ऊपर इसकी ऊंचाई काफी अधिक होगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन जमीन से छह से सात मीटर ऊंचा बना है और उसके ऊपर डबल डेकर ट्रेन के हिसाब से ओएचई लाइन है, उसके ऊपर से यह फ्लाईओवर गुजरेगा। पिलर काफी ऊंचे बनेंगे, उसके हिसाब से फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। फाउंडेशन तैयार करने के बाद मौके पर जल्द ही पिलर खड़े होते दिखाई देने लगेंगे।
बिजली की लाइन भी हो रही शिफ्ट
इस जगह पर रोड के रूट में कुछ बिजली की लाइनें भी आ रही हैं, उन्हें भी शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। बिजली की हाईटेंशन लाइनों को भी ऊंचा किया जा रहा है। रोड की ऊंचाई को देखते हुए यहां पर हाईटेंशन लाइन के बड़े खंभे खड़े कर दिए गए हैं।
वर्जन
एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के पास भी काम शुरू किया जा चुका है। आने वाले दिनों में काम को और गति दी जाएगी। -धीरज सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते से गुजर रही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई ने गांव बहबलपुर के फ्लाईओवर के पिलर बनाने के लिए पाइलिंग व फाउंडेशन तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।
इस जगह पर रोड की ऊंचाई काफी अधिक होगी। इसलिए मौके पर लगी हाईटेंशन बिजली की लाइनों को भी ऊंचा किया जा रहा है। इसके लिए नए बिजली के खंभे भी खड़े किए जा चुके हैं। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में सेक्टर 65 से शुरू होकर फरीदाबाद के 12 गांवों से होता हुआ गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाना है। एलिवेटेड हिस्से में अभी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन एलिवेटेड रोड पर जहां बड़े स्ट्रक्चर बनाए जाने हैं, वहां पर काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर 65 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अब रेलवे लाइन के लिए बनने वाले फ्लाईओवर का काम भी शुरू हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सप्रेसवे पर गांव बहबलपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसके लिए फ्लाईओवर बनाने के काम की शुरुआत कर दी गई है। मौके पर पिलर के लिए पाइलिंग करने व फाउंडेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेल लाइन के दोनों तरफ काम किया जा रहा है। यह फ्लाईओवर एक्सप्रेसवे के लिए बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड का ही हिस्सा होगा, लेकिन रेल लाइन के ऊपर इसकी ऊंचाई काफी अधिक होगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन जमीन से छह से सात मीटर ऊंचा बना है और उसके ऊपर डबल डेकर ट्रेन के हिसाब से ओएचई लाइन है, उसके ऊपर से यह फ्लाईओवर गुजरेगा। पिलर काफी ऊंचे बनेंगे, उसके हिसाब से फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। फाउंडेशन तैयार करने के बाद मौके पर जल्द ही पिलर खड़े होते दिखाई देने लगेंगे।
बिजली की लाइन भी हो रही शिफ्ट
इस जगह पर रोड के रूट में कुछ बिजली की लाइनें भी आ रही हैं, उन्हें भी शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। बिजली की हाईटेंशन लाइनों को भी ऊंचा किया जा रहा है। रोड की ऊंचाई को देखते हुए यहां पर हाईटेंशन लाइन के बड़े खंभे खड़े कर दिए गए हैं।
वर्जन
एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के पास भी काम शुरू किया जा चुका है। आने वाले दिनों में काम को और गति दी जाएगी। -धीरज सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई