{"_id":"68f2360a3a1549644c08d401","slug":"fir-against-social-media-blogger-for-posting-misleading-video-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-108921-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया ब्लॉगर पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया ब्लॉगर पर एफआईआर
विज्ञापन
विज्ञापन
- रेलवे से संबंधित पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर फैलाया जा रहा था भ्रम
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत सोशल मीडिया ब्लॉगर पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी ने रेलवे से संबंधित एक पुराना वीडियो वर्तमान का बताकर वायरल किया था।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर रेलवे से संबंधित एक भ्रामक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई गई। यह वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों और आम लोगों के बीच अनावश्यक भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस पर रेलवे ने संज्ञान लिया। रेलवे ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह मौजूदा समय का नहीं, बल्कि वर्ष 2024 का था। रेलवे ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सोशल मीडिया ब्लॉगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर गलत या भ्रामक सामग्री साझा करते हैं।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत सोशल मीडिया ब्लॉगर पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी ने रेलवे से संबंधित एक पुराना वीडियो वर्तमान का बताकर वायरल किया था।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर रेलवे से संबंधित एक भ्रामक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई गई। यह वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों और आम लोगों के बीच अनावश्यक भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस पर रेलवे ने संज्ञान लिया। रेलवे ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह मौजूदा समय का नहीं, बल्कि वर्ष 2024 का था। रेलवे ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सोशल मीडिया ब्लॉगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर गलत या भ्रामक सामग्री साझा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन