{"_id":"6902bc5e6fad15d54808c3a4","slug":"former-officer-of-rs-27-crore-arrested-arrest-of-rs-27-crore-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: सीबीआईसी का पूर्व अधिकारी 27 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, क्रिप्टो में दुबई भेजी जाती थी रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: सीबीआईसी का पूर्व अधिकारी 27 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, क्रिप्टो में दुबई भेजी जाती थी रकम
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के बर्खास्त अधिकारी रोहित कुमार शर्मा (35) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 21.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को जनकपुरी क्षेत्र में 13-14 अक्टूबर की दरमियानी रात जनक सिनेमा के पास से पकड़ा गया, जब वह ड्रग्स की खेप सौंपने जा रहा था। मौके से 44.42 लाख रुपये नकद, एक एसयूवी और एक स्कूटर भी जब्त किए गए। हाइड्रोपोनिक मारिजुआना सामान्य कैनाबिस से 10 गुना अधिक शक्तिशाली होती है और इसे वैज्ञानिक विधि से उगाया जाता है। यह ड्रग थाईलैंड से अंतरराष्ट्रीय पार्सलों के जरिये भारत लाई जाती थी और उच्च आय वर्ग में लोकप्रिय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक्स में कर चुका है बीटेक
आरोपी रोहित कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ले रखी है और वर्ष 2015 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में शामिल हुआ था। हालांकि 2019 में केरल के कन्नूर हवाईअड्डे पर तैनाती के दौरान उसे सोने की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में राजस्व खुफिया निदेशालय ने उसे एनडीपीएस अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया। विभागीय जांच के बाद उसे वर्ष 2023 में बर्खास्त कर दिया गया था।
नौकरी से निकाले जाने के बाद चला गया था दुबई
सेवा से बर्खास्त होने के बाद वह वह दुबई चला गया, जहां उसकी मुलाकात बिहार निवासी अभिषेक नामक व्यक्ति से हुई और दोनों ने थाईलैंड से हाइड्रोपोनिक मारिजुआना भारत में तस्करी करने की साजिश रची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने पुराने सीमा शुल्क संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए गुवाहाटी जैसे कम व्यस्त हवाईअड्डों के जरिये तस्करी को अंजाम दिया।
ऐसे लेता था रकम
मादक पदार्थों की बिक्री से होने वाली कमाई कथित रूप से हवाला और क्रिप्टोकरेंसी चैनलों के माध्यम से दुबई भेजी जाती थी। पुलिस ने कहा कि गिरोह के अन्य सहयोगियों की पहचान और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।