दिल्ली में लूटकांड का खुलासा: बहन की शादी-पिता के कर्ज ने बनाया दो भाईयों को चोर, 14.50 लाख की लूट...चार दबोचे
दिल्ली के सुभाष प्लेस में 14.50 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। जहां बहन की शादी और पिता का कर्जा उतारने के लिए दो भाइयों ने लूट की साजिश सची थी। इस मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है।

विस्तार

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौतम माथुर (20), इसके भाई गुड्डू (20) व इनके दो साथी कुणाल (23) और सुमित (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 11.56 लाख रुपये व वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद कर ली है।
सीसीटीवी कैमरों से खुली पोल
पुलिस को मामले में रोहित नामक एक अन्य आरोपी की तलाश है। उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। रोहित लूट की बाकी रकम लेकर फरार है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल कर रही है। गौतम पीड़ित कारोबारी नमन के पास ऑटो चालक की नौकरी करता है। उसने ही योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।
बाइक से वारदात को दिया अंजाम
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि 20 जुलाई को हैदरपुर निवासी कारोबारी नमन अपने ऑटो चालक गौतम के साथ जा रहे थे। इनके पास से प्लास्टिक के कट्टे में साढ़े 14 लाख रुपये थे। इस बीच यह ऑटो लेकर प्रेमबाड़ी अंडरपास के पास पहुंचे तो अचानक एक बाइक सवार ने इनको हिट किया। बाद में बाइक सवार वहीं गिर गए।
इसके बाद आरोपी नमन और गौतम से झगड़ा करने लगे। कहासुनी के दौरान दो लड़के रुपयों का कट्टा लेकर फरार हो गए। पीड़ित नमन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। छानबीन के बाद पुलिस को ऑटो चालक गौतम पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। बाद में गौतम के भाई गुड्डू और दो अन्य कुणाल व सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपी की तलाश कर रही है। गौतम ने गुड्डू व अन्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।