सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   250 factories issued notices for polluting the environment

Ghaziabad News: प्रदूषण फैलाने पर 250 फैक्टरियों को नोटिस

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
250 factories issued notices for polluting the environment
विज्ञापन
साहिबाबाद। प्रदूषण फैलाने वाली गाजियाबाद की कुल 250 फैक्टरियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए सभी को दिसंबर के अंत तक अपने यहां ऑनलाइन सतत उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (ओसीईएमएस) लगाने को कहा है। गाजियाबाद में कुल 385 प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयां हैं। इसमें 353 लघु औद्योगिक इकाइयां हैं। 21 मध्य और 11 बड़ी औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं।
Trending Videos

प्रदूषण रोकने के लिए जिले की 50 बड़ी फैक्टरियों की चिमनी पर ओसीईएमएस लगा हुआ है। सीपीसीबी ने अब निर्देश दिया है कि रेड कैटगरी यानी खतरनाक श्रेणी वाली फैक्टरियों में भी यह सिस्टम लगाया जाएगा। यूपीपीसीबी, गाजियाबाद के मुताबिक जिले में ऐसी 250 फैक्टरी चिह्नित की गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा डाइंग फैक्टरी शामिल हैं। मुख्य रूप से ये फैक्टरियां आर्यनगर व रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में हैं। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि इन सभी को नोटिस भेजा गया है कि दिसंबर के अंत तक अपने यहां यह सिस्टम लगा लें। यदि फैक्टरी संचालक सिस्टम नहीं लगाते तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके तहत सीलिंग करने का भी प्रावधान है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदूषण फैला रही 250 फैक्टरियों की ऑनलाइन निगरानी होगी। फैक्टरी प्रबंधन को अपनी चिमनी पर ऑनलाइन सतत उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (ओसीईएमएस) लगाना होगा, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सर्वर से जुड़ा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑनलाइन होगी निगरानी
फैक्टरियों की चिमनी से निकलने वाले धुएं का मानक पार्टिकुलेट मैटर 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। ओसीईएमएस लगाने के बाद सीपीसीबी के सर्वर से जुड़ जाएगा। मानकों से अधिक जहरीली गैस या धुआं चिमनी से निकलता है तो लगातार तीसरी बार उल्लंघन के बाद सीपीसीबी की ओर यूपीपीसीबी को नोटिफिकेशन जाएगा। साथ ही गाजियाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय को भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे। टीम मौके पर पहुंचकर नोटिस देगी और ओसीईएमएस के डाटा के आधार पर जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेगी। इस तरह सतत निगरानी हो सकेगी और वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
138 में इस्तेमाल हो रहा स्वच्छ इंधन
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के मुताबिक, जिले में 138 औद्योगिक इकाइयों द्वारा पीएनजी और सीएनजी को स्वच्छ ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 12 औद्योगिक इकाइयों को प्रतिबंधित फ्यूल इस्तेमाल करने पर शो कॉस नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार औद्योगिक क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर रही है और मानकों के अनुरूप ईंधन का इस्तेमाल न होने पर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed