Video: गाजियाबाद के खोड़ा में ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए युवक को आया हार्ट अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
Heart Attack in Gym: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती विहार निवासी एक युवक की जिम में मौत हो गई।

विस्तार
गाजियाबाद स्थित खोड़ा के सरस्वती विहार कॉलोनी स्थित जिम में कसरत कर रहे बीटेक छात्र सिद्धार्थ (18) की शनिवार सुबह मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है। 10 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ ट्रेडमिल पर दौड़ रहा है और एकाएक गिर गया।

मूलरूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाले विनय कुमार खोड़ा में अपने बेटे सिद्धार्थ कुमार के साथ रहते हैं। सिद्धार्थ शनिवार सुबह 11 बजे जिम गया था। इसी दौरान सिद्धार्थ ट्रेड मिल पर गिर गया। इस दौरान कसरत कर रहे अन्य दो युवक सिद्धार्थ को उठाने के लिए दौड़े। दोनों ने सिद्धार्थ को उठाया और उसे पानी पिलाने का प्रयास किया। इस बीच सिद्धार्थ ने एक बार हाथ व पैर भी झटके। उसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग उसका शव लेकर पैतृक घर बिहार के लिए रवाना हो गए।
छह माह से जा रहा था जिम
विनय की पत्नी बिहार में ही शिक्षिका हैं। सिद्धार्थ के पिता खोड़ा में ही परचून की दुकान चला रहे थे। सिद्धार्थ ने इसी वर्ष गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया था। जिम ट्रेनर सुमित ने बताया कि सिद्धार्थ करीब छह माह से उनके पास आ रहा था।
गाजियाबाद के खोड़ा में ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए युवक को आया हार्ट अटैक, महज 19 साल का था युवक pic.twitter.com/QBRB4dUO3w
— vikas kumar (@livevikaskumar) September 16, 2023
क्षमता से अधिक न करें व्यायाम
कम उम्र के युवाओं के व्यायाम करने के दौरान मौत की खबरें आ रही हैं। यदि सांस फूलने व अन्य कोई समस्या है तो व्यायाम करने से पहले डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। क्षमता से अधिक व्यायाम करने से परहेज करना चाहिए। दिल और फेफड़ों के रोगी को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही जिम में व्यायाम करना चाहिए। - डॉ. केके पांडेय, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, यशोदा अस्पताल कौशांबी
-जिम में क्षमतानुसार वजन उठाएं
-ट्रेडमिल पर लगातार दौड़ना हानिकारक हो सकता है
-हार्टबीट तेज होने पर व्यायाम को सावधानीपूर्वक रोक दें
-ट्रेनर की निगरानी में ही व्यायाम करें
-बुखार या तबीयत खराब होने पर जिम ना जाएं
-व्यायाम करने के दौरान पानी ज्यादा न पीएं
पूर्व में हुए हादसे
- 26 जुलाई को खोड़ा के वंदना विहार में जिम करते समय युवक की मौत
-19 अक्तूबर 2022 को शालीमार गार्डन में जिम ट्रेनर की जिम में मौत