{"_id":"68c777c2470b02606907f629","slug":"punjab-and-madhya-pradesh-teams-shine-in-softball-championship-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप: विजेता रही पंजाब की टीम, मध्य प्रदेश की भी चमकी किस्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप: विजेता रही पंजाब की टीम, मध्य प्रदेश की भी चमकी किस्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादनगर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 15 Sep 2025 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार
मुरादनगर के एचएलएम कॉलेज में आयोजित सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पंजाब और महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की टीमें विजेता रहीं। बेसबॉल 5 टूर्नामेंट में भी मध्य प्रदेश और केरल की टीमें शीर्ष पर रहीं।

पंजाब और मध्य प्रदेश की टीमें चमकीं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एचएलएम कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप व चौथे बेसबॉल 5 वे टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप केफाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में पंजाब व महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम प्रथम स्थान पर रही।

Trending Videos
मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त फिरोज आलम व भारतीय तलवारबाजी संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।फिरोज आलम ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों से अपील की कि लगातार आप मेहनत करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने एचएलएम कॉलेज के प्रबंधन के सराहना की और कहा कॉलेज जितना ध्यान शिक्षा पर देता है उतना ही ध्यान खेलों पर देता। कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज शर्मा ने बताया की सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पंजाब की टीम विजेता रही, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश रही।

महिला वर्ग में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर पंजाब, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही। बेसबॉल में पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम विजेता रही, दूसरे स्थान पर पंजाब, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की टीम रही। महिला वर्ग में पहले स्थान पर केरला, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश व तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की टीम रही। कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज शर्मा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन सिंह पंवार ,अनिल वाजपेयी प्रतियोगिता डायरेक्टर पंकज सिंह, एलआर मौर्य , प्रवीण अनावकर आदि मौजूद रहे।