{"_id":"590f51724f1c1b3b54850fbd","slug":"four-friends-sitting-in-ganganahar-one-dipped","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंगनहर में बहे चार दोस्त, एक डूबा ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गंगनहर में बहे चार दोस्त, एक डूबा
ब्यूरो , अमर उजाला मोदीनगर
Updated Sun, 07 May 2017 10:25 PM IST
विज्ञापन
नहर में नहाने गया एक युवक डूबा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
थाना क्षेत्र में गंगनहर में रविवार दोपहर नहाते समय चार दोस्त बह गए। इनमें से तीन को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक किशोर नहर में डूब गया। देर शाम तक उसकी तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीमें जुटी रही।
साहिबाबाद के गरीमा गार्डन निवासी चार दोस्त बंटी (17), सौरभ (19), रवि (17) और शिवम (18) रविवार दोपहर को घर से ऑटो में बैठकर मसूरी गंगनहर पहुंचे। दोपहर करीब तीन बजे चारों गंगनहर रेलवेे पुल के पास नहा रहे थे। नहाते समय चारों गहरे पानी में चले गए और बहने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चारों को बहता देखकर नहर किनारे मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए सौरभ, रवि और शिवम को बचा लिया, लेकिन काफी तलाशने पर भी ग्रामीणों को बंटी नहीं मिला। किशोर के डूबने की सूचना मिलने के बाद मसूरी एसएचओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोताखोरों को बुलाया।
पुलिस देर शाम तक गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बंटी को तलाश जारी रही। एसएचओ मसूरी का कहना है कि पुलिस और गोताखोरों की टीम बंटी को तलाश रही है। पुलिस ने एनडीआरएफ की भी मदद मांगी है। साथ ही चारों युवकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
रविवार की छुट्टी मनाने आए थे चारों दोस्त
पुलिस के अनुसार चारों द्रोस्त रविवार को अपनी छुट्टी इंजॉय करने मसूरी स्थित नहर में नहाने गए थे। एसएचओ ने बताया कि डूबने वाला बंटी और रवि साहिबाबाद की एक जमेक्ट्री बॉक्स बनाने वाली फर्म में काम करते हैं और सौरभ व शिवम गरिमा गार्डन में ही फर्नीचर की शॉप पर काम करते हैं।