{"_id":"6975b3f2d15b5074d9092d99","slug":"a-speeding-truck-killed-a-young-man-and-the-driver-fled-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3879760-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर: सरगुजा में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर: सरगुजा में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल की फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिलासपुर चौक पर हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां युवक की मां अपने बेटे के लहूलुहान शव को देखकर बेसुध हो गई। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Trending Videos
दुर्घटना का विवरण
यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे हुई जब मुक्तिपारा गांधीनगर निवासी 38 वर्षीय दीपक मानिकपुरी अपनी बाइक से बिलासपुर चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। सिर बुरी तरह कुचल जाने के कारण दीपक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने युवक को कुचलने के बाद उसी तेज रफ्तार से भागने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। फिलहाल, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और दोषी को पकड़ा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है।