{"_id":"6973b075ada61b3e100db6cb","slug":"surguja-students-wreaked-havoc-at-the-national-kwan-ki-do-championship-bringing-laurels-to-chhattisgarh-by-winning-12-medals-including-6-gold-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3875880-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambikapur News: सरगुजा के युवा खिलाड़ियों ने लहराया परचम, राष्ट्रीय क्वांन की डो चैंपियनशिप में 12 मेडल जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambikapur News: सरगुजा के युवा खिलाड़ियों ने लहराया परचम, राष्ट्रीय क्वांन की डो चैंपियनशिप में 12 मेडल जीते
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के 15 खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय स्तरीय क्वांन की डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें छह गोल्ड, पांच सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीता है। इन खिलाड़ियों गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने सातवीं राष्ट्रीय स्तरीय क्वांन की डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल शामिल हैं। इस सफलता के साथ सरगुजा के इन युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि जम्मू-कश्मीर के इंडोर स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में हासिल हुई, जिसमें देशभर से 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
Trending Videos
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सरगुजा का दम
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर क्वांन की डो संघ और क्वांन की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। एशिया क्वांन की डो फेडरेशन के सीईओ सतीश धुल और फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी चेयरमैन सुनील दत्त के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 8 खिलाड़ियों ने डबल इवेंट में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सरगुजा जिले से 15 खिलाड़ियों की टीम कोच अमन गुप्ता, पल्लवी, साकेत द्विवेदी और शशी प्रभा लकड़ा के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पदक विजेताओं ने बढ़ाया जिले का मान
सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने फुल कॉन्टैक्ट, सेमी कॉन्टैक्ट फाइट, क्वांनस और वेपनस (हथियार) जैसे विभिन्न इवेंट्स में अपना दमखम दिखाया। जिले से केशव अग्रवाल, राघवी जयसवाल, पहल अग्रवाल, एंजल रोज खाखा, प्रगति सिंह पैंकरा और रौनिका तिग्गा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर गौरव बढ़ाया।
वहीं, दिव्या राजवाड़े, विनीत राजवाड़े, संजना सूर्यवंशी, श्यामांश अग्रवाल और वाणी जयसवाल ने सिल्वर मेडल हासिल किए। सृष्टि साहू ने ब्रोंज मेडल जीतकर टीम की सफलता में योगदान दिया। पूरे प्रदेश की टीम ने कुल 19 गोल्ड, 11 सिल्वर और 19 ब्रोंज मेडल जीते। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ टीम को 'बेस्ट स्पोर्ट्स टीम' के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।