{"_id":"616b24139a0fea3ebf30e581","slug":"ghaziabad-news-ghaziabad-news-gbd227831233","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News : थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News : थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 17 Oct 2021 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी भाटिया मोड़ पर पंचवटी अहिंसा वाटिका में चिकन प्वाइंट ढाबे पर तंदूर की रोटी बनाता है। वीडियो दो दिन पुराना है, जिसमें आरोपी तमीजउद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूक लगा रहा है।

भाटिया मोड़ पर ढाबे पर प्रदर्शन करते हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
गाजियाबाद के भाटिया मोड़ स्थित एक ढाबे पर थूक लगाकर तंदूर की रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो का संज्ञान लेकर ढाबे पर प्रदर्शन कर इसे बंद कराया। मामले में हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। भाटिया मोड़ पर पंचवटी अहिंसा वाटिका में चिकन प्वाइंट ढाबे पर वह तंदूर की रोटी बनाता है। वीडियो दो दिन पुराना है, जिसमें आरोपी तमीजउद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूक लगा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर पहुंच गए और ढाबे को जबरन बंद कर दिया। उन्होंने ढाबा संचालक शादाब और साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरव सिसौदिया ने बताया कि 59 सेकेंड का वीडियो उन्हें शनिवार शाम को मिला।
इसके बाद ढाबे पर जाकर इसे बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि इसकी वजह पूछने पर आरोपी ने अभद्रता भी की। सीओ प्रथम महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। भाटिया मोड़ पर पंचवटी अहिंसा वाटिका में चिकन प्वाइंट ढाबे पर वह तंदूर की रोटी बनाता है। वीडियो दो दिन पुराना है, जिसमें आरोपी तमीजउद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूक लगा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर पहुंच गए और ढाबे को जबरन बंद कर दिया। उन्होंने ढाबा संचालक शादाब और साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरव सिसौदिया ने बताया कि 59 सेकेंड का वीडियो उन्हें शनिवार शाम को मिला।
इसके बाद ढाबे पर जाकर इसे बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि इसकी वजह पूछने पर आरोपी ने अभद्रता भी की। सीओ प्रथम महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारीयों को सुचना मिली की एक जिहादी रोटी पर थूक कर खाना खिला रहा है। यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र गाजियाबाद की है @myogioffice @raghvendramla @myogiadityanath @dm_ghaziabad @Shivamtyagibjp pic.twitter.com/ye3w0e8Ktr
— Pushkar tyagi (@Pushkartyagi01) October 16, 2021