{"_id":"695415488bbd7d430e087791","slug":"indirapuram-parks-to-be-renovated-at-a-cost-of-rs-194-crore-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-792413-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: 1.94 करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी इंदिरापुरम के पार्कों की दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: 1.94 करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी इंदिरापुरम के पार्कों की दशा
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से इंदिरापुरम आवासीय योजना के हैंडओवर के बाद नगर निगम अब पार्कों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों की सेंट्रल वर्ज को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसके लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। निगम पार्कों को संवारने के लिए करीब 1.94 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हाल ही में निगम ने कुल 1,93,98,151 रुपये के टेंडर जारी किए हैं।
उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि इंदिरापुरम के सभी खंडों में 100 से अधिक पार्क और 24 सेंट्रल वर्ज के साथ दो ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण किया जाना है। न्यायखंड-1, 2, 3 और अभयखंड के कुल 21 पार्कों के रखरखाव पर लगभग 9.41 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा अभयखंड के अन्य छोटे पार्कों के लिए भी अलग से बजट तय किया गया है। इसके साथ ही ज्ञानखंड-1, 3 और 4 के 14 पार्कों के रखरखाव पर करीब 8.67 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे । ज्ञानखंड-4 के अन्य 10 पार्कों के लिए 8.45 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। नीतिखंड, शक्तिखंड और अहिंसा खंड के 10 से अधिक पार्कों के लिए लगभग 9.83 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है।
इसके अलावा स्वर्ण जयंती पार्क के तीन महीने के विशेष रखरखाव पर 9.73 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्रीन वैली-1 और 2 के पूरे साल के रखरखाव के लिए 18.82 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। सेंट्रल वर्ज की बात करें तो कनावनी पुलिया से एनएच-24 (9) तक, स्वर्ण जयंती पार्क के गेट नंबर-1, 2 और 4 के सामने तथा जयपुरिया सनराइज के सामने वाली मुख्य सड़कों की सेंट्रल वर्ज पर नए पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की एक साल तक नियमित सिंचाई और कटाई भी कराई जाएगी।
Trending Videos
उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि इंदिरापुरम के सभी खंडों में 100 से अधिक पार्क और 24 सेंट्रल वर्ज के साथ दो ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण किया जाना है। न्यायखंड-1, 2, 3 और अभयखंड के कुल 21 पार्कों के रखरखाव पर लगभग 9.41 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा अभयखंड के अन्य छोटे पार्कों के लिए भी अलग से बजट तय किया गया है। इसके साथ ही ज्ञानखंड-1, 3 और 4 के 14 पार्कों के रखरखाव पर करीब 8.67 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे । ज्ञानखंड-4 के अन्य 10 पार्कों के लिए 8.45 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। नीतिखंड, शक्तिखंड और अहिंसा खंड के 10 से अधिक पार्कों के लिए लगभग 9.83 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा स्वर्ण जयंती पार्क के तीन महीने के विशेष रखरखाव पर 9.73 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्रीन वैली-1 और 2 के पूरे साल के रखरखाव के लिए 18.82 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। सेंट्रल वर्ज की बात करें तो कनावनी पुलिया से एनएच-24 (9) तक, स्वर्ण जयंती पार्क के गेट नंबर-1, 2 और 4 के सामने तथा जयपुरिया सनराइज के सामने वाली मुख्य सड़कों की सेंट्रल वर्ज पर नए पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की एक साल तक नियमित सिंचाई और कटाई भी कराई जाएगी।