{"_id":"696161e2c3df2ff871037a39","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-799277-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मसूरी। आकाश नगर में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मामले में मृतका के परिजनों ने पति सहित छह आरोपियों के खिलाफ दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी निवासी सतेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया कि उन्होंने बेटी खुशबू की शादी 4 जुलाई 2025 को मेरठ रोड कृष्णानगर निवासी मयंक तोमर से की थी। हाल में मयंक मसूरी के आकाश नगर में रहने लगा था। आरोप है कि शादी के बाद से पति मयंक, सास सीमा, जेठ व्यंक, जेठानी आर्शी, ननद सैंकी और ननदोई अंकित दहेज में कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ये उनकी बेटी के साथ मौका पाकर जरा जरासी बात पर मारपीट और गाली-गलौज करते थे। ऐसे में उन्होंने बेटी के ससुरालियों को कुछ नकद रुपये भी दिए थे। आरोप है कि 5 जनवरी को उनकी बेटी ने फोन करके बताया था कि उसके सुसरालीजन कार की मांग को लेकर परेशान कर रहे हैं, मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शुक्रवार को उत्पीड़न से परेशान होकर उसने जान दे दी। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी की सुबह उन्हें ससुरालियों ने कॉल करके सूचना दी कि खुशबू की तबीयत खराब है, वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो खुशबू मृत अवस्था में मिली। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
....
Trending Videos
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी निवासी सतेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया कि उन्होंने बेटी खुशबू की शादी 4 जुलाई 2025 को मेरठ रोड कृष्णानगर निवासी मयंक तोमर से की थी। हाल में मयंक मसूरी के आकाश नगर में रहने लगा था। आरोप है कि शादी के बाद से पति मयंक, सास सीमा, जेठ व्यंक, जेठानी आर्शी, ननद सैंकी और ननदोई अंकित दहेज में कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ये उनकी बेटी के साथ मौका पाकर जरा जरासी बात पर मारपीट और गाली-गलौज करते थे। ऐसे में उन्होंने बेटी के ससुरालियों को कुछ नकद रुपये भी दिए थे। आरोप है कि 5 जनवरी को उनकी बेटी ने फोन करके बताया था कि उसके सुसरालीजन कार की मांग को लेकर परेशान कर रहे हैं, मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को उत्पीड़न से परेशान होकर उसने जान दे दी। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी की सुबह उन्हें ससुरालियों ने कॉल करके सूचना दी कि खुशबू की तबीयत खराब है, वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो खुशबू मृत अवस्था में मिली। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
....