{"_id":"6961f0f879cc05f9aa0afd0c","slug":"a-fire-broke-out-in-a-jeans-factory-in-the-tronica-city-industrial-area-of-ghaziabad-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: जनरेटर चलाते ही शॉर्ट-सर्किट हुआ और जींस फैक्टरी में धधकी आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: जनरेटर चलाते ही शॉर्ट-सर्किट हुआ और जींस फैक्टरी में धधकी आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि श्याम शर्मा नाम के व्यक्ति की जींस फैक्टरी संचालित है। शनिवार सुबह जब श्रमिक ने फैक्टरी का जनरेटर शुरू किया तब वहां लगे बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट हो गया। आग लगती देख श्रमिक फैक्टरी से बाहर भागे और पुलिस व दमकल को सूचना दी।
Ghaziabad Fire
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-एक में स्थित जींस फैक्टरी सोनम कलेक्शन में शनिवार सुबह करीब 7:57 बजे अचानक आग धधक गई। हादसा तब हुआ जब फैक्टरी में जनरेटर चलाने के चंद मिनट बाद शॉर्ट-सर्किट से हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि श्याम शर्मा नाम के व्यक्ति की जींस फैक्टरी संचालित है। शनिवार सुबह जब श्रमिक ने फैक्टरी का जनरेटर शुरू किया तब वहां लगे बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट हो गया। आग लगती देख श्रमिक फैक्टरी से बाहर भागे और पुलिस व दमकल को सूचना दी।
Trending Videos
दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक आग फैक्टरी के भूतल में बने अस्थाई टीन शेड तक पहुंच चुकी थी। शेड के नीचे रखे तैयार और कच्चे माल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल की टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, टीमें करीब 10 बजे तक आग पर काबू पा सकीं। इस दौरान साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी फायर टेंडर को मंगाकर मदद ली गई। करीब दो घंटे बाद पूरी तरह आग बुझ सकी। सीएफओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।