{"_id":"6962a5955c76ac268709a94d","slug":"thieves-stole-about-half-a-dozen-vehicles-from-khoda-in-10-days-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14276-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: खोड़ा से 10 दिन में करीब आधा दर्जन वाहन चुरा ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: खोड़ा से 10 दिन में करीब आधा दर्जन वाहन चुरा ले गए चोर
विज्ञापन
विज्ञापन
खोड़ा। थानाक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घरों के बाहर खड़े चार वाहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। सभी वाहन 25 दिसंबर 2025 से तीन जनवरी 2026 के बीच चोरी हुए। इन सभी की प्राथमिकी खोड़ा पुलिस ने नौ जनवरी की रात दर्ज की। वहीं, इंदिरापुरम के न्यायखंड दो से चोरी हुई स्कूटी का मामला पुलिस ने 24 दिन बाद दर्ज किया। क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गैंग तक पुलिस के हाथ अभी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
खोड़ा के मयूर विहार फेज तीन निवासी आशीष शर्मा की बाइक वंदना विहार से तीन जनवरी को चोरी हुई थी। वहीं, दो जनवरी को साधना एन्क्लेव निवासी मोहम्मद इस्लाम की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया था। इससे पहले 30 दिसंबर 2025 की सुबह लोकप्रिय विहार निवासी इंतजार का ऑटो रिक्शा चोरों ने उन्हीं के घर से चोरी कर लिया था। 25 दिसंबर 2025 को भी चोरों ने खोड़ा क्षेत्र के ही आजाद विहार निवासी सूरजभान की बाइक चुराई थी। लगातार चोरियों को बावजूद पुलिस मामलों को दर्ज करने में देरी बरतती रही। नौ जनवरी को पुलिस ने सभी मामलों की प्राथमिकी दर्ज की। इसके अलावा इंदिरापुरम के न्यायखंड दो निवासी कमल नयन की स्कूटी पर 16 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने हाथ साफ किया था। इसे भी 24 दिन बाद शुक्रवार रात दर्ज किया गया। वाहन चोर गैंग लगातार क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे रही है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी चोरियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई हैं। करीब तीन वारदातों के आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है। एसओजी और थाने की टीम दबिश के लिए दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए निकली है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
खोड़ा के मयूर विहार फेज तीन निवासी आशीष शर्मा की बाइक वंदना विहार से तीन जनवरी को चोरी हुई थी। वहीं, दो जनवरी को साधना एन्क्लेव निवासी मोहम्मद इस्लाम की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया था। इससे पहले 30 दिसंबर 2025 की सुबह लोकप्रिय विहार निवासी इंतजार का ऑटो रिक्शा चोरों ने उन्हीं के घर से चोरी कर लिया था। 25 दिसंबर 2025 को भी चोरों ने खोड़ा क्षेत्र के ही आजाद विहार निवासी सूरजभान की बाइक चुराई थी। लगातार चोरियों को बावजूद पुलिस मामलों को दर्ज करने में देरी बरतती रही। नौ जनवरी को पुलिस ने सभी मामलों की प्राथमिकी दर्ज की। इसके अलावा इंदिरापुरम के न्यायखंड दो निवासी कमल नयन की स्कूटी पर 16 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने हाथ साफ किया था। इसे भी 24 दिन बाद शुक्रवार रात दर्ज किया गया। वाहन चोर गैंग लगातार क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी चोरियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई हैं। करीब तीन वारदातों के आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है। एसओजी और थाने की टीम दबिश के लिए दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए निकली है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।