{"_id":"6962a5486bc44d413201e1bd","slug":"a-short-circuit-near-the-generator-caused-a-fire-in-a-jeans-factory-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14296-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: जनरेटर के पास शॉर्ट सर्किट से जींस फैक्टरी में धधकी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: जनरेटर के पास शॉर्ट सर्किट से जींस फैक्टरी में धधकी आग
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-एक स्थित जींस फैक्टरी सोनम कलेक्शन में शनिवार सुबह 7:57 बजे अचानक आग लग गई। हादसा फैक्टरी में जनरेटर पास हुए शॉर्ट सर्किट से होने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की तीन टीमें करीब दो घंटे में आग पर काबू पा सकीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि श्याम शर्मा नाम के व्यक्ति की जींस फैक्टरी है। शनिवार सुबह जब श्रमिक ने फैक्टरी का जनरेटर शुरू किया तब वहां लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया। आग लगती देख श्रमिक फैक्टरी से बाहर भागे और पुलिस व दमकल को सूचना दी। दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक आग फैक्टरी के भूतल में बने अस्थायी टीन शेड तक पहुंच चुकी थी। शेड के नीचे रखे तैयार और कच्चे माल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, टीमें करीब 10 बजे तक आग पर काबू पा सकीं। इस दौरान साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी फायर टेंडर को मंगाकर मदद ली गई। करीब दो घंटे बाद पूरी तरह आग बुझ सकी। सीएफओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्टरी संचालक के पास विभागीय एनओसी भी थी। आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Trending Videos
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि श्याम शर्मा नाम के व्यक्ति की जींस फैक्टरी है। शनिवार सुबह जब श्रमिक ने फैक्टरी का जनरेटर शुरू किया तब वहां लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया। आग लगती देख श्रमिक फैक्टरी से बाहर भागे और पुलिस व दमकल को सूचना दी। दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक आग फैक्टरी के भूतल में बने अस्थायी टीन शेड तक पहुंच चुकी थी। शेड के नीचे रखे तैयार और कच्चे माल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, टीमें करीब 10 बजे तक आग पर काबू पा सकीं। इस दौरान साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी फायर टेंडर को मंगाकर मदद ली गई। करीब दो घंटे बाद पूरी तरह आग बुझ सकी। सीएफओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्टरी संचालक के पास विभागीय एनओसी भी थी। आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन