{"_id":"6962ac17ef7edd181f09f246","slug":"mother-if-gold-ornaments-remain-attached-to-the-body-one-cannot-see-god-earrings-snatched-from-an-old-woman-by-deception-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108263-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: मैय्या सोने के गहने शरीर से लगे रहे तो नहीं होंगे भगवान के दर्शन, झांसा देकर वृद्धा से हड़पे कुंडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: मैय्या सोने के गहने शरीर से लगे रहे तो नहीं होंगे भगवान के दर्शन, झांसा देकर वृद्धा से हड़पे कुंडल
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीनगर। नगर के कस्बा रोड बाजार पर शनिवार को खरीदारी करने आई वृद्धा कमलेश देवी को भगवान के साक्षात दर्शन कराने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने उनके सोने के कुंडल हड़प लिए। वृद्धा ने एहसास होेने पर शोर मचा दिया। इसके बाद भीड़ ने टप्पेबाजों को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्धा की समझदारी से लाखों की कीमत के गहने बच गए। पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया।
नगर की दयापुरी कॉलोनी की रहने वाले 60 कमलेश देवी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर खरीदारी करने कस्बा रोड मार्केट आई थी। तभी उन्हें दो अंजान व्यक्ति मिले। उन्होंने कमलेश देवी को रोककर माता जी प्रमाण किया और खुद को सिद्ध पुरुष बताया। आरोपियों ने वृद्धा कमलेश देवी को झांसा दिया कि वह उन्हें भगवान शिव के साक्षात दर्शन करा सकते हैं। झांसे में आने के बाद टप्पेबाजों ने कमलेश देवी को बताया कि मैय्या माया भगवान के दर्शन में बाधा बन रही है। इसलिए जब तक आपके शरीर से सोने के कुंडल लगे रहेंगे तब तक भगवान के दर्शन नहीं हो पाएंगे। झांसे में आई कमलेश देवी ने कुंडल उतार कर एक टप्पेबाज को दे दिए। कुंडल लेने के बाद टप्पेबाज एक रुमाल को झाड़ने लगा। इसी बीच कमलेश देवी को कुछ अनहोनी का अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपियों की पकड़कर धुनने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बतादें कि नगर में आए दिन टप्पेबाजी की घटनाएं हो रही है। खुलासा नहीं होने के कारण टप्पेबाजों का दुस्साहस चरम पर है। कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर ने भास्कर वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
नगर की दयापुरी कॉलोनी की रहने वाले 60 कमलेश देवी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर खरीदारी करने कस्बा रोड मार्केट आई थी। तभी उन्हें दो अंजान व्यक्ति मिले। उन्होंने कमलेश देवी को रोककर माता जी प्रमाण किया और खुद को सिद्ध पुरुष बताया। आरोपियों ने वृद्धा कमलेश देवी को झांसा दिया कि वह उन्हें भगवान शिव के साक्षात दर्शन करा सकते हैं। झांसे में आने के बाद टप्पेबाजों ने कमलेश देवी को बताया कि मैय्या माया भगवान के दर्शन में बाधा बन रही है। इसलिए जब तक आपके शरीर से सोने के कुंडल लगे रहेंगे तब तक भगवान के दर्शन नहीं हो पाएंगे। झांसे में आई कमलेश देवी ने कुंडल उतार कर एक टप्पेबाज को दे दिए। कुंडल लेने के बाद टप्पेबाज एक रुमाल को झाड़ने लगा। इसी बीच कमलेश देवी को कुछ अनहोनी का अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपियों की पकड़कर धुनने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बतादें कि नगर में आए दिन टप्पेबाजी की घटनाएं हो रही है। खुलासा नहीं होने के कारण टप्पेबाजों का दुस्साहस चरम पर है। कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर ने भास्कर वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन