{"_id":"69445d2fc0cbd6eceb0701a0","slug":"nurses-posing-as-elderly-attendants-accused-of-stealing-lakhs-of-rupees-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13420-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बुजुर्ग की तीमारदार बनकर आई नर्सों पर लाखों की चोरी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बुजुर्ग की तीमारदार बनकर आई नर्सों पर लाखों की चोरी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। शिप्रा सृष्टि निवासी प्रमोद कुमार मलिक ने घर पर नियुक्त छह नर्सों पर लाखों के गहने और एक लाख रुपये की नगदी चोरी करने का आरोप लगाया है। आरोपी महिलाएं एलिजेंट वेलनेस सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से नियुक्त की गई थीं। छह नवंबर को घर में चोरी हुई, 16 नवंबर के दिन पीड़ित को पता चला और 18 दिसंबर को पुलिस ने वर्षा, शमा, विनीता, शोभा, सोनिया और प्रियंका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
दर्ज मामले में प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी 86 वर्षीय मां की देखभाल के लिए एलिजेंट वेलनेस सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से दो नर्स नियुक्त की थीं। कंपनी ने प्रियंका और सोनिया को पहले देखरेख के लिए भेजा। कुछ दिन बाद उनकी मां के कुंडल गायब हो गए। उन्होंने सख्ती से जब नर्सों से पूछताछ की तब उन्होंने कुंडल वापस किए। शिकायत करने पर कंपनी ने वर्षा, शमा, विनीता, शोभा को अलग-अलग दिनों पर तीमारदारी के लिए भेजा। छह नवंबर को कंपनी से उनका अनुबंध समाप्त हो गया। 16 नवंबर को जब उन्होंने अलमारी देखी तब उसमें रखे गहने और एक लाख रुपये की नगदी गायब थी। उन्होंने छानबीन की तब पता चला तीनों नर्सों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच आरोप सही साबित हुए हैं। जिस फर्म से नर्सों की नियुक्ति हुई थी उसे नोटिस भेजा गया है।
Trending Videos
दर्ज मामले में प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी 86 वर्षीय मां की देखभाल के लिए एलिजेंट वेलनेस सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से दो नर्स नियुक्त की थीं। कंपनी ने प्रियंका और सोनिया को पहले देखरेख के लिए भेजा। कुछ दिन बाद उनकी मां के कुंडल गायब हो गए। उन्होंने सख्ती से जब नर्सों से पूछताछ की तब उन्होंने कुंडल वापस किए। शिकायत करने पर कंपनी ने वर्षा, शमा, विनीता, शोभा को अलग-अलग दिनों पर तीमारदारी के लिए भेजा। छह नवंबर को कंपनी से उनका अनुबंध समाप्त हो गया। 16 नवंबर को जब उन्होंने अलमारी देखी तब उसमें रखे गहने और एक लाख रुपये की नगदी गायब थी। उन्होंने छानबीन की तब पता चला तीनों नर्सों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच आरोप सही साबित हुए हैं। जिस फर्म से नर्सों की नियुक्ति हुई थी उसे नोटिस भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन