{"_id":"68a6cfa4775833bf2b0755f5","slug":"retired-soldier-reached-cm-s-public-court-and-consumed-poisonous-substance-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: रिटायर्ड फौजी ने सीएम जनता दरबार में पहुंचकर जहरीला पदार्थ खाया, लोनी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: रिटायर्ड फौजी ने सीएम जनता दरबार में पहुंचकर जहरीला पदार्थ खाया, लोनी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 21 Aug 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
इस मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ऑडियो बयान जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

रिटायर्ड फौजी ने सीएम जनता दरबार में पहुंचकर जहरीला पदार्थ खाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लोनी कोतवाली क्षेत्र के सिरोली गांव में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने लखनऊ स्थित सीएम जनता दरबार में जहरीला पदार्थ खाया। उनका आरोप है कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से उनके व उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने विधायक पर नंदू टैक्स वसूलने का भी आरोप लगाया। सतवीर गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Trending Videos
सतवीर गुर्जर ने बताया कि वह कारगिल युद्ध में रहे हैं। उन्होंने जनता दरबार में दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले लोनी में कलश यात्रा निकाली गई थी। सतवीर गुर्जर ने आरोप लगाया कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने साजिश करके माहौल खराब करने की कोशिश की थी। जिसका खुलासा उन्होंने फेसबुक के जरिए किया था। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनके घर की बिजली भी काट दी गई है। यह सब जनप्रतिनिधि के इशारों पर हो रहा है। उन्होंने लोनी विधायक पर नंदू टैक्स वसूलने का भी आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ऑडियो बयान जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है उसका भाई भी उनसे मदद मांग रहा है। लेकिन उनके भाई से न्यायालय या पुलिस अधिकारियों के पास जाने की बात कही है। विधायक ने बताया कि इस मामले में अगर उनका जरा भी रोल नजर आया तो वह राजनीति छोड़ देंगे।