{"_id":"6954143f267bcd00ca013bc4","slug":"the-lawyer-was-murdered-to-avenge-the-molestation-of-his-girlfriend-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108169-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: प्रेमिका से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए की थी वकील की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: प्रेमिका से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए की थी वकील की हत्या
विज्ञापन
मुरादनगर। पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हत्या का आरोपी गुलहसन उर्फ गुल्लू। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
मुरादनगर। तीन दिन पहले सुल्तानपुर गांव में हुई किसान की हत्या में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने प्रेमिका से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
कार्यवाहक एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि सुल्तानपुर गांव निवासी किसान वकील खान (45) शनिवार को लापता हो गए थे। उनका लहूलुहान शव रविवार को करीब ढाई किलोमीटर दूर भदौली गांव में गन्ने के खेत में मिला था। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं।
एसीपी के अनुसार, जांच में वारदात के पीछे सुल्तानपुर गांव के ही गुलहसन उर्फ गुल्लू की भूमिका सामने आई। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि हत्यारोपी भोवापुर गांव मार्ग पर घूम रहा है। वह भागने की फिराक में था। उसे पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अंकित कुमार ने टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी बीच वह आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपी भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको घेर लिया। यह देखकर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें वह घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
एसीपी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छह माह पहले वकील ने उसकी प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। तभी उसने वकील की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। शनिवार को वह खेत में काम कर रहे वकील के पास गया। पहले उससे शराब मंगवाई और शराब पीने के बाद बातचीत के दौरान हथौड़े से सिर पर तीन बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला भी रेता। उसके पास से तमंचा व चाकू बरामद की गई है।
Trending Videos
कार्यवाहक एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि सुल्तानपुर गांव निवासी किसान वकील खान (45) शनिवार को लापता हो गए थे। उनका लहूलुहान शव रविवार को करीब ढाई किलोमीटर दूर भदौली गांव में गन्ने के खेत में मिला था। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी के अनुसार, जांच में वारदात के पीछे सुल्तानपुर गांव के ही गुलहसन उर्फ गुल्लू की भूमिका सामने आई। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि हत्यारोपी भोवापुर गांव मार्ग पर घूम रहा है। वह भागने की फिराक में था। उसे पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अंकित कुमार ने टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी बीच वह आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपी भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको घेर लिया। यह देखकर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें वह घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
एसीपी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छह माह पहले वकील ने उसकी प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। तभी उसने वकील की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। शनिवार को वह खेत में काम कर रहे वकील के पास गया। पहले उससे शराब मंगवाई और शराब पीने के बाद बातचीत के दौरान हथौड़े से सिर पर तीन बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला भी रेता। उसके पास से तमंचा व चाकू बरामद की गई है।