{"_id":"69445cc4d7d5453ed00b4e15","slug":"two-accused-of-robbery-and-cheating-arrested-in-encounter-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13438-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: लूट और टप्पेबाजी के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: लूट और टप्पेबाजी के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को टीलामोड़ पुलिस ने 17 दिसंबर की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला अभिषेक उर्फ गोली उर्फ मोहित व हर्ष विहार निवासी मनोज है। दोनों ने कुछ दिन पहले महिला से टप्पेबाजी कर कुंडल लिए थे और इंदिरापुरम क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल छिनैती की थी। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कोयल एन्क्लेव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार अभिषेक और मनोज दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभिषेक के पैर में लगते ही दोनों गिर पड़े और पकड़े गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 दिसंबर को टीलामोड़ क्षेत्र के हर्ष विहार में एक महिला से टप्पेबाजी करके दो कुंडल ठगे थे और सात दिन पहले इंदिरापुरम क्षेत्र से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूटा था। एसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ लूट व चोरी के करीब तीन दर्जन से अधिक मामले दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
Trending Videos
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कोयल एन्क्लेव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार अभिषेक और मनोज दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभिषेक के पैर में लगते ही दोनों गिर पड़े और पकड़े गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 दिसंबर को टीलामोड़ क्षेत्र के हर्ष विहार में एक महिला से टप्पेबाजी करके दो कुंडल ठगे थे और सात दिन पहले इंदिरापुरम क्षेत्र से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूटा था। एसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ लूट व चोरी के करीब तीन दर्जन से अधिक मामले दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन