{"_id":"6954168d2428d4c2cd004357","slug":"two-people-including-a-retired-teacher-were-duped-of-rs-5255-lakh-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-792364-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सेवानिवृत्त अध्यापक सहित दो लोगों से 52.55 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सेवानिवृत्त अध्यापक सहित दो लोगों से 52.55 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने दिल्ली से सेवानिवृत्त अध्यापक देवेश कुमार द्विवेदी को पहले टेलीग्राम टॉस्क में जोड़ा और फिर मामूली मुनाफा देकर प्रॉपर्टी में निवेश कराकर 38.29 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, नंदग्राम के शांतिनगर में रहने वाले फूलचंद से एक युवती ने फोन कॉल कर पॉलिसी की धनराशि उनके खाते में पहुंचाने का झांसा देकर 14.26 लाख रुपये की ठगी कर ली। दोनों पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांस हिंडन की राधा कुंज कॉलोनी में रहने वाले देवेश कुमार द्विवेदी के मुताबिक वह दिल्ली में बतौर अध्यापक तैनात थे और 30 सितंबर 2025 को ही सेवानिवृत्त हुए हैं। बताया कि 18 नवंबर 2025 को उनके पास रोहिनी जगदीश की आईडी से फोन कॉल आई, कॉलर ने खुद को रीयल स्टेट कंपनी शोभा रियलटी का प्रतिनिधि बताया। साथ ही घर बैठे टॉस्क रिव्यू करने की एवज में कमाई होने का झांसा दिया। पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपये खाते में ट्रांजक्शन करने को कहा। इसके बाद निशुल्क टॉस्क दिए गए जिन्हें पूरा करने पर उन्हें 58 हजार 404 रुपये कमीशन भी उनके खाते में भेजा गया। साइबर ठग ने अधिक मुनाफा लेने के लिए सरजापुर देवरसिवनाली बंगलूरू कर्नाटक स्थित रीयल स्टेट की शोभा लिमिटेड कंपनी में निवेश करने को कहा। प्रॉपर्टी में चैनल प्लान के अंतर्गत 45 लाख रुपये कमीशन का झांसा दिया।
आरोप है कि साइबर ठगों ने प्रॉपर्टी में निवेश कराने के नाम पर उनसे 32 बार में अलग-अलग बैंक खातों में 38 लाख 29 हजार 100 रुपये निवेश कराए। मुनाफा न होने पर उन्होंने रुपये वापस मांगे तो साइबर ठगों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि देवेश कुमार द्विवेदी की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पॉलिसी का पैसा भेजने के नाम पर 14.26 लाख रुपये ठगे
नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर शांति नगर में रहने वाले फूलचंद ने बताया कि चार जून 2025 को उन्हें तान्या शर्मा नाम की युवती ने फोन कॉल की। उसने बताया कि उनकी पॉलिसी पूर्ण हो गई है। इसके बाद तान्या शर्मा लगातार कॉल करती रही और जान पहचान बढ़ाने लगी। तान्या शर्मा ने बताया कि उनकी पॉलिसी की संपूर्ण धनराशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करने के नाम पर प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। बातों के जाल में फंसाकर साइबर ठग ने उनसे बीमा, प्रोसेसिंग, एकाउंट फेल आदि का झांसा देकर 47 ट्रांजक्शन में 14 लाख 26 हजार 695 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांस हिंडन की राधा कुंज कॉलोनी में रहने वाले देवेश कुमार द्विवेदी के मुताबिक वह दिल्ली में बतौर अध्यापक तैनात थे और 30 सितंबर 2025 को ही सेवानिवृत्त हुए हैं। बताया कि 18 नवंबर 2025 को उनके पास रोहिनी जगदीश की आईडी से फोन कॉल आई, कॉलर ने खुद को रीयल स्टेट कंपनी शोभा रियलटी का प्रतिनिधि बताया। साथ ही घर बैठे टॉस्क रिव्यू करने की एवज में कमाई होने का झांसा दिया। पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपये खाते में ट्रांजक्शन करने को कहा। इसके बाद निशुल्क टॉस्क दिए गए जिन्हें पूरा करने पर उन्हें 58 हजार 404 रुपये कमीशन भी उनके खाते में भेजा गया। साइबर ठग ने अधिक मुनाफा लेने के लिए सरजापुर देवरसिवनाली बंगलूरू कर्नाटक स्थित रीयल स्टेट की शोभा लिमिटेड कंपनी में निवेश करने को कहा। प्रॉपर्टी में चैनल प्लान के अंतर्गत 45 लाख रुपये कमीशन का झांसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि साइबर ठगों ने प्रॉपर्टी में निवेश कराने के नाम पर उनसे 32 बार में अलग-अलग बैंक खातों में 38 लाख 29 हजार 100 रुपये निवेश कराए। मुनाफा न होने पर उन्होंने रुपये वापस मांगे तो साइबर ठगों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि देवेश कुमार द्विवेदी की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पॉलिसी का पैसा भेजने के नाम पर 14.26 लाख रुपये ठगे
नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर शांति नगर में रहने वाले फूलचंद ने बताया कि चार जून 2025 को उन्हें तान्या शर्मा नाम की युवती ने फोन कॉल की। उसने बताया कि उनकी पॉलिसी पूर्ण हो गई है। इसके बाद तान्या शर्मा लगातार कॉल करती रही और जान पहचान बढ़ाने लगी। तान्या शर्मा ने बताया कि उनकी पॉलिसी की संपूर्ण धनराशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करने के नाम पर प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। बातों के जाल में फंसाकर साइबर ठग ने उनसे बीमा, प्रोसेसिंग, एकाउंट फेल आदि का झांसा देकर 47 ट्रांजक्शन में 14 लाख 26 हजार 695 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।