{"_id":"697c4def84f74d966d0f3c02","slug":"gurugram-police-have-arrested-the-main-accused-in-the-cab-driver-s-murder-case-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram Murder: कैब चालक की मफलर से गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram Murder: कैब चालक की मफलर से गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पूर्वाभोल गांव निवासी शानू (21) के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास से सरसों के खेत से कैब चालक सूरज का शव बरामद किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम जिले की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से कैब चालक की मफलर से गला घोंटकर हत्या करने मामले में मुख्य आरोपी को 29 जनवरी को गुरुग्राम के बसई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई एक कार बरामद की है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
आरोपी की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पूर्वाभोल गांव निवासी शानू (21) के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास से सरसों के खेत से कैब चालक सूरज का शव बरामद किया गया। मृत कैब चालक की पहचान मुरैना (मध्य प्रदेश) के रैपुरा निवासी सूरज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ व डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपी शानू ने खुलासा किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत 27 जनवरी को ऑनलाइन कैब बुक की। बुकिंग के बाद कैब चालक सूरज (मृतक) को बसई चौक पर बुलाया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने पेशाब का बहाना बनाकर कैब रुकवाई। इसी दौरान आरोपियों ने सूरज (मृतक) को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने सूरज के शव को फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास सरसों के खेत में फेंक दिया। आरोपी कैब कार को लेकर चले गए।
क्या है मामला
29 जनवरी को सेक्टर-9 थाने की पुलिस को बसई चौक से एक कैब चालक के अपहरण के बारे में सूचना मिली। सूचला मिलने पर पुलिस बसई चौक पहुंची। चौक पर दिल्ली पुलिस की टीम औरैया (उत्तर प्रदेश) के पूर्वाभोल गांव के शानू को अपने साथ लेकर दिल्ली से आई थी। बसई चौक पर दिल्ली पुलिस के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने सेक्टर-9 थाने की पुलिस को बताया कि उसका साला सूरज (मृतक) गुरुग्राम में कैब चलाता था। 27 जनवरी की दोपहर वह अपनी कैब लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब उसने (सूरज का जीजा) सूरज के मोबाइल पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके पश्चात कैब की जीपीएस लोकेशन देखी गई तो कैब की लोकेशन दिल्ली के होली चौक मिली।
28 जनवरी को सूरज का जीजा दिल्ली पहुंचा और कैब मिलने पर दिल्ली के कापसहेड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सहायता से 29 जनवरी को पता चला कि सूरज का अज्ञात लोगों ने अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है और शव को फर्रुखनगर क्षेत्र के खेतों में फेंक दिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-9 थाने में अपहरण व हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान कैब चालक की हत्या मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयोग अन्य साधनों की बरामदगी की जाएगी। मामले की गहलना से छानबीन की जा रही है। - पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार