{"_id":"697c64960032407f3d050335","slug":"police-have-arrested-three-suspects-in-connection-with-the-firing-incident-in-gurugram-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: रंजिश में घर पर की फायरिंग, घामडोज टोल पर भी की गोलीबारी; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: रंजिश में घर पर की फायरिंग, घामडोज टोल पर भी की गोलीबारी; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी विनय (26), बॉबी (25) व पवन (27) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में शिकायतकर्ता व उनके बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा चला हुआ था। जिसके चलते आरोपियों ने घर पर गोली चलाकर फायरिंग की।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झगड़े की रंजिश रखते हुए कॉल पर जान से मारने देने और घर पर गोली चलाकर फायरिंग करने मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस ने तीन आरोपी शुक्रवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किए हैं। आरोपी युवकों ने गुरुग्राम में चार स्थानों राहुल कादरपुर, रोहित व गोकुल के घरों और घामडोज टोल पर फायरिंग की थी। 29 जनवरी की देर शाम कादरपुर गांव में एक घर पर फायरिंग किए जाने पर सेक्टर-65 थाने में शिकायत दी गई थी।
Trending Videos
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी विनय (26), बॉबी (25) व पवन (27) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में शिकायतकर्ता व उनके बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा चला हुआ था। जिसके चलते आरोपियों ने घर पर गोली चलाकर फायरिंग की। इसके बाद आरोपियों ने गुरुग्राम में गोली चलाने व हत्या करने के प्रयास करने की तीन अन्य वारदातों का खुलासा किया। इनमें राहुल कादरपुर, रोहित व गोकुल के घर और घामडोज टोल पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार की देर शाम कादरपुर गांव में एक घर पर फायरिंग की सूचना मिलने पर सेक्टर-65 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट की टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण कराया। कादरपुर गांव में जिस घर पर फायरिंग की गई थी, वहां पीड़ित ने सेक्टर-65 थाने की पुलिस को शिकायत दी। कादरपुर गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी की देर शाम 8 बजे से रात एक बजे तक उसके गांव के आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों बॉबी, विनय व पवन का उसके व उसके भाई के मोबाइल पर कॉल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसके चलते वह उन युवकों का फोन नहीं उठा रहे थे। 29 जनवरी की देर शाम काले रंग की गाड़ी में उन युवकों ने आकर उनके घर पर 8-10 राउंड हवा में फायर किए। युवकों ने धमकी दी कि आज तो बच गए आगे नहीं बच पाओगे। शिकायत के आधार पर सेक्टर-65 थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
वहीं, गुरुवार की रात के समय घामडोज टोल पर भी युवकों ने टोल फीस मांगने पर फायरिंग की थी। घामडोज टोल बैरियर न खोलने पर स्कॉर्पियों सवार युवकों ने बूथ पर फायरिंग कर दी। काले रंग की स्कॉर्पियों में सवार युवक बूथ के पास पहुंचते ही बैरियर खोलने के लिए कहने लगा। जब टोल कर्मचारियों ने युवक को टोल फीस देने के लिए कहा, उसने गाड़ी से पिस्टल निकाल ली। इसके बाद एक फायर कर दिया। इस दौरान गाड़ी के पास खड़े टोलकर्मियों ने गाड़ी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद युवक ने गुस्से में बूथ की ओर पिस्टल कर एक और फायर कर दिया और आरोपी बैरियर तोड़कर फरार हो गए। फायरिंग घटना से जुड़ी एक मिनट 28 सेकेंड की एक वीडियो भी सामने आई है। देर रात टोल प्लॉजा एक ब्लैक स्कॉर्पियों गाड़ी आकर रुकी। स्कॉर्पियों सवार युवक टोलकर्मियों को बैरियर खोलने के लिए कहने लगा। बैरियर नहीं खोलने पर दो गाली चला दी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके फायरिंग मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी ली जा रही है।