{"_id":"68d5933a1c4d287da9048eb7","slug":"sub-health-centers-will-be-built-in-14-villages-of-the-district-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-106601-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: जिले के 14 गांवों में बनेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: जिले के 14 गांवों में बनेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र
सार
नूंह जिले में मुख्यमंत्री ने बीसरु गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 15 स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद सांसद रेखा शर्मा का नाम शिलालेखों पर नहीं लिखवाया गया, जिससे प्रशासनिक चूक सामने आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
बीसरु गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर किया जनता को समर्पित
साढ़े सोलह करोड़ रुपये से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में होगी बढ़ोतरी
दिनेश देशवाल
नूंह। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी करते हुए हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले को साढ़े सोलह करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। इसमें करीब सवा नौ करोड़ की लागत से जिले के 14 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास तथा साढ़े छह करोड़ की लागत से तैयार हुए बीसरु गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पंचकूला से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया।
वहीं जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इन परियोजनाओं का शुभारंभ कर जिले के लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया। बता दें कि नीति आयोग द्वारा जिले को पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है, इसके लिए नीति आयोग ने पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि–जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास व बुनियादी ढांचे को निर्धारित किया हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में सरकार को काफी काम करने की जरूरत है, यहां तक की डाॅक्टरों की कमी व जनसंख्या अनुपात के आधार पर स्थापित किए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र भी यहां पर बहुत कम है। इनमें एक बड़ी बढ़ोतरी हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को करते हुए 14 उप स्वास्थ्य केंद्र तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को दिया।
इन गांवों में बनेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र
जिले के मंडारका में 69.36 लाख रुपये, फिरोजपुर नमक में 70.18 लाख रुपये, गंगवानी में 61.90 लाख रुपये, जैवंत में 69.03 लाख, गुलालता में 71.04 लाख, खेड़ला में 61.90 लाख, खरखड़ी में 69.10 लाख, अलीपुर तिगरा में 69.67 लाख, मोहलाका में 59.72 लाख, मालब में 58.11 लाख रुपये, संगेल में 64.21 लाख, तिरवाड़ा में 70.82 लाख, राठीवास में 70.82 लाख तथा हवन नगर गांव में 63.95 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इन पर कुल 929.81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बीसरु गांव में पीएचसी का हुआ उदघाटन
पुनहाना उपमंडल के बड़े गांव बीसरु में 6 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिरोजपुर झिरका में 50 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इन परियोजनाओं को लोगों को लाभ मिले, इसके लिए इनमें पर्याप्त संख्या में स्टाफ व अन्य संसाधन मुहैया कराने की बात भी सांसद रेखा शर्मा द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश के जनसेवक बनकर अंतोदय का लक्ष्य तय किया था, तब से लेकर अब तक देश व प्रदेश की सरकार अपने उस लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है। नूंह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कड़ी में बृहस्पतिवार को एक बड़ा अध्याय शामिल किया गया है, जो क्षेत्र को जनता को आने वाले समय में बहुत लाभकारी रहेगा।
जिसने किया उद्घाटन, उनका ही नाम नहीं
जिले में बृहस्पतिवार को सांसद रेखा शर्मा ने 15 स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया लेकिन इनके लिए जो पत्थर तैयार करवाए गए थे, उनमें बड़ी चूक करते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी पत्थर पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा का नाम भी नहीं लिखवाया। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के अलावा अन्य लोगों के भी नाम हैं, लेकिन रेखा शर्मा का नाम नहीं।
Trending Videos
साढ़े सोलह करोड़ रुपये से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में होगी बढ़ोतरी
दिनेश देशवाल
नूंह। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी करते हुए हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले को साढ़े सोलह करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। इसमें करीब सवा नौ करोड़ की लागत से जिले के 14 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास तथा साढ़े छह करोड़ की लागत से तैयार हुए बीसरु गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पंचकूला से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया।
वहीं जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इन परियोजनाओं का शुभारंभ कर जिले के लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया। बता दें कि नीति आयोग द्वारा जिले को पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है, इसके लिए नीति आयोग ने पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि–जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास व बुनियादी ढांचे को निर्धारित किया हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में सरकार को काफी काम करने की जरूरत है, यहां तक की डाॅक्टरों की कमी व जनसंख्या अनुपात के आधार पर स्थापित किए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र भी यहां पर बहुत कम है। इनमें एक बड़ी बढ़ोतरी हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को करते हुए 14 उप स्वास्थ्य केंद्र तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों में बनेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र
जिले के मंडारका में 69.36 लाख रुपये, फिरोजपुर नमक में 70.18 लाख रुपये, गंगवानी में 61.90 लाख रुपये, जैवंत में 69.03 लाख, गुलालता में 71.04 लाख, खेड़ला में 61.90 लाख, खरखड़ी में 69.10 लाख, अलीपुर तिगरा में 69.67 लाख, मोहलाका में 59.72 लाख, मालब में 58.11 लाख रुपये, संगेल में 64.21 लाख, तिरवाड़ा में 70.82 लाख, राठीवास में 70.82 लाख तथा हवन नगर गांव में 63.95 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इन पर कुल 929.81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बीसरु गांव में पीएचसी का हुआ उदघाटन
पुनहाना उपमंडल के बड़े गांव बीसरु में 6 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिरोजपुर झिरका में 50 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इन परियोजनाओं को लोगों को लाभ मिले, इसके लिए इनमें पर्याप्त संख्या में स्टाफ व अन्य संसाधन मुहैया कराने की बात भी सांसद रेखा शर्मा द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश के जनसेवक बनकर अंतोदय का लक्ष्य तय किया था, तब से लेकर अब तक देश व प्रदेश की सरकार अपने उस लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है। नूंह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कड़ी में बृहस्पतिवार को एक बड़ा अध्याय शामिल किया गया है, जो क्षेत्र को जनता को आने वाले समय में बहुत लाभकारी रहेगा।
जिसने किया उद्घाटन, उनका ही नाम नहीं
जिले में बृहस्पतिवार को सांसद रेखा शर्मा ने 15 स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया लेकिन इनके लिए जो पत्थर तैयार करवाए गए थे, उनमें बड़ी चूक करते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी पत्थर पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा का नाम भी नहीं लिखवाया। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के अलावा अन्य लोगों के भी नाम हैं, लेकिन रेखा शर्मा का नाम नहीं।