{"_id":"696e27d294b07a35770ac59d","slug":"the-fragrance-of-flowers-faded-as-the-cold-increased-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77518-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ठंड बढ़ने से फूलों की खुशबू पड़ी फीकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ठंड बढ़ने से फूलों की खुशबू पड़ी फीकी
विज्ञापन
विज्ञापन
गेंदे और गुलाब के फूलों की कीमतों में उछाल, उत्पादन में भी आई कमी
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। सर्दी के मौसम का असर फूलों की खेती पर साफ दिखाई दे रहा है। ठंड बढ़ने से फूलों का उत्पादन कम हो गया है, जिससे गेंदे और गुलाब के फूलों के दाम बढ़ गए हैं। फूल महंगे होने की वजह से लोग अब कम मात्रा में फूल खरीद रहे हैं, जिससे फूलों के कारोबार में भी गिरावट आई है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि सर्दी के कारण गेंदे और गुलाब की फसल को नुकसान पहुंचा है। उत्पादन कम होने से बाजार में फूलों की आवक घट गई है और कीमतों में उछाल आ गया है। इसी कारण सर्दियों में फूलों की खुशबू और रौनक भी पहले जैसी नजर नहीं आ रही है।
पटौदी क्षेत्र में पटौदी, हेलीमंडी और भोड़ाकलां सहित कई जगहों पर फूल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। पटौदी के फूल विक्रेता नरेश कालडा ने बताया कि विवाह-शादियों में अधिकतर गेंदे व गुलाब के फूलों की मांग ज्यादा रहती है लेकिन सहालग तीन फरवरी से चालू होंगे और सर्दी के चलते जहां गेंदे के फूलों के दाम डेढ़ से दो गुना बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों से पहले गेंदे के फूल 40 रुपये किलो थे, वो आज 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। वहीं गुलाब के फूलों की बात करे तो सर्दियों से पहले 70 रुपये प्रति किलो थे, अब 200-250 रुपये प्रति किलो के दाम हो गए हैं। फूलों के दाम डेढ़ से दो गुना बढ़ने से कारोबार पहले के मुकाबले आधा हो गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। सर्दी के मौसम का असर फूलों की खेती पर साफ दिखाई दे रहा है। ठंड बढ़ने से फूलों का उत्पादन कम हो गया है, जिससे गेंदे और गुलाब के फूलों के दाम बढ़ गए हैं। फूल महंगे होने की वजह से लोग अब कम मात्रा में फूल खरीद रहे हैं, जिससे फूलों के कारोबार में भी गिरावट आई है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि सर्दी के कारण गेंदे और गुलाब की फसल को नुकसान पहुंचा है। उत्पादन कम होने से बाजार में फूलों की आवक घट गई है और कीमतों में उछाल आ गया है। इसी कारण सर्दियों में फूलों की खुशबू और रौनक भी पहले जैसी नजर नहीं आ रही है।
पटौदी क्षेत्र में पटौदी, हेलीमंडी और भोड़ाकलां सहित कई जगहों पर फूल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। पटौदी के फूल विक्रेता नरेश कालडा ने बताया कि विवाह-शादियों में अधिकतर गेंदे व गुलाब के फूलों की मांग ज्यादा रहती है लेकिन सहालग तीन फरवरी से चालू होंगे और सर्दी के चलते जहां गेंदे के फूलों के दाम डेढ़ से दो गुना बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों से पहले गेंदे के फूल 40 रुपये किलो थे, वो आज 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। वहीं गुलाब के फूलों की बात करे तो सर्दियों से पहले 70 रुपये प्रति किलो थे, अब 200-250 रुपये प्रति किलो के दाम हो गए हैं। फूलों के दाम डेढ़ से दो गुना बढ़ने से कारोबार पहले के मुकाबले आधा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन