{"_id":"696e26e28d9196a1120842ab","slug":"the-park-has-become-a-haven-for-alcoholics-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77526-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पार्क बना शराबियों के सुकून का ठिकाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पार्क बना शराबियों के सुकून का ठिकाना
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्ग और महिलाएं जाने से कतरा रहे, पार्क में सफाई नहीं होने से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यू गुरुग्राम। सेक्टर-103 स्थित सार्वजनिक पार्क में फैले कूड़े-कचरे से स्थानीय लोग परेशान हैं। करीब दो साल पहले इस पार्क को बनाया गया था, जिसमें न पानी और न ही शौचालय की सुविधा है। इस पार्क में आसपास की सोसाइटी और दौलताबाद गांव के लोग रोजाना सैर करने के लिए आते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में रोजाना सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर और सूखे पत्तों का ढेर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि समय पर पानी नहीं देने के कारण पार्क में हरियाली न के बराबर है। सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि रात के समय लोग पार्टी व नशे का सेवन करते हैं। तेज आवाज में गाने बजाते हैं, जिससे सोसाइटी के लोगों को दिक्कत होती है। इससे महिलाएं और बुजुर्ग शाम को पार्क में जाने से कतराते हैं लेकिन जिम्मेदार लोग सिर्फ मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम को सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए।
-- -- -- -- -- -
लोग बोले - नहीं होती पार्क में सफाई
पार्क में कूड़ेदान नहीं है, जिसकी वजह से पार्क में गंदगी फैल रही है। इससे बच्चों को खेलने में दिक्कत होती है। पार्क के फुटपाथ पर कूड़ा-कचरा लगा रहता है। - अजीत कुमार
प्रशासन की ओर से केवल पार्क को बनाया गया है। पार्क में सफाई होती है और न ही पौधे को पानी दिया जाता है, जिसकी वजह से पार्क में हरियाली नहीं है। - सुमंत्रा देवी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यू गुरुग्राम। सेक्टर-103 स्थित सार्वजनिक पार्क में फैले कूड़े-कचरे से स्थानीय लोग परेशान हैं। करीब दो साल पहले इस पार्क को बनाया गया था, जिसमें न पानी और न ही शौचालय की सुविधा है। इस पार्क में आसपास की सोसाइटी और दौलताबाद गांव के लोग रोजाना सैर करने के लिए आते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में रोजाना सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर और सूखे पत्तों का ढेर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि समय पर पानी नहीं देने के कारण पार्क में हरियाली न के बराबर है। सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि रात के समय लोग पार्टी व नशे का सेवन करते हैं। तेज आवाज में गाने बजाते हैं, जिससे सोसाइटी के लोगों को दिक्कत होती है। इससे महिलाएं और बुजुर्ग शाम को पार्क में जाने से कतराते हैं लेकिन जिम्मेदार लोग सिर्फ मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम को सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले - नहीं होती पार्क में सफाई
पार्क में कूड़ेदान नहीं है, जिसकी वजह से पार्क में गंदगी फैल रही है। इससे बच्चों को खेलने में दिक्कत होती है। पार्क के फुटपाथ पर कूड़ा-कचरा लगा रहता है। - अजीत कुमार
प्रशासन की ओर से केवल पार्क को बनाया गया है। पार्क में सफाई होती है और न ही पौधे को पानी दिया जाता है, जिसकी वजह से पार्क में हरियाली नहीं है। - सुमंत्रा देवी