सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Hina mother filed a case against her relatives in her death case In Ghaziabad

हिना की मौत में नया मोड़: मां ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- लाखों के गहने और नकदी हड़पी, सुसाइड के लिए किया मजबूर

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: श्याम जी. Updated Sat, 10 May 2025 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार

गाजियाबाद जिले के एक महिला हिना की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका की मां ने उसके पति के रिश्तेदारों पर ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hina mother filed a case against her relatives in her death case In Ghaziabad
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में बीती फरवरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता हिना की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिना की मां ने हिना के पति के ममेरे भाई जुबैर व मौसेरी बहन हिना और एक अन्य पर खुदकुशी को उकसाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी हिना को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी हिना से लाखों रूपये कीमत के गहने और लाखों की नकद हड़प चुके थे।

loader
Trending Videos


जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित गांव सिखैड़ा निवासी हिना का निकाह वर्ष 2012 में भोजपुर के गांव कलछीना निवासी शाहरून के साथ हुआ था। शाहरून दिल्ली में जॉब करता है। दंपती के चार बच्चे हैं। हिना बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी। बीती सात फरवरी को हिना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पूछताछ में पंखे से लटक कर खुदकुशी की बात सामने आई थी। परिजनों ने हिना का कलछीना में ही अंतिम संस्कार कर दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विवाहिता हिना की मां उम्मेदन का आरोप है कि उनकी पुत्री को मेरठ के परतापुर स्थित गांव सौलाना निवासी शाहरून का ममेरे भाई जुबैर और शाहरून की कलछीना निवासी मौसेरी बहन हिना और आसिफ नामक युवक लगातार किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोप है कि शाहरून के दिल्ली काम पर जाने के बाद जुबैर घर पर आता था मौसेरी बहन हिना भी साथ होती थी। आरोपी बच्चों को सामान दिलाने के लिए बाहर भेज देते थे। आरोपियों ने विवाहिता हिना के कई गहने भी बिकवा कर उनकी रकम और कुछ सोने चांदी व हीरे के गहने हड़प लिए थे।  ब्लैकमेल से परेशान होकर हिना ने खुदकुशी की थी।

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जुबैर हाल निवासी गोकलपुरी दिल्ली व हिना निवासी गांव कलछीना के खिलाफ बीएनएस के तहत आत्महत्या को उकसाने की धारा 108 में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed