सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   How much pollution is there in Delhi NCR and what is its AQI Find out here

साफ हो रही दिल्ली की हवा: एक दिन में 23 अंक गिरा AQI; कब तक रहेगी यह राहत, NCR का कितना है एक्यूआई? जानें सब

संवाद न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 10 Dec 2025 06:17 PM IST
सार

दिल्ली में दो बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 220.1 और पीएम2.5 की मात्रा 112.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। बीते एक दिन में एक्यूआई में 23 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

विज्ञापन
How much pollution is there in Delhi NCR and what is its AQI Find out here
दिल्ली एनसीआर एक्यूआई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में प्रदूषण के घटने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे प्रदूषित हवा में लगातार सुधार के आंकड़े दर्ज हो रहे है। ऐसे में बुधवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी कम रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें मंगलवार की तुलना में 23 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। 

Trending Videos

एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 276 दर्ज किया गया, यह खराब श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 262, नोएडा में 256 और ग्रेटर नोएडा में 224 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 195 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण की हिस्सेदारी 17.18 फीसदी रही। इसके अलावा पेरिफेरल उद्योग से 8.50, आवासीय इलाकों से 4.19 और निर्माण गतिविधियों से 2.36 फीसदी की भागीदारी रही। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 1100 मीटर रही। इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 6500 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, दोपहर दो बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 220 और पीएम2.5 की मात्रा 112.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। 

जानें फिर कब से 'बेहद खराब' होगी हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार से शनिवार के बीच में हवा बेहद खराब श्रेणी में ही पहुंचने की आशंका है। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed