फरेबी निकला फैसल: दूसरी बेगम को मारी गोली, पहले ले गया क्लब; जमकर पिलाई शराब; दिल्ली से बागपत जाकर फेंका शव
बुधवार रात पति फैसल चौधरी की निशानदेही पर तैय्यबा का शव सरूरपुर कलां के जंगल से बरामद हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद तैय्यबा का शव परिजनों के हवाले किया।
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में रिश्तों का कत्ल करते हुए एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की शिनाख्त तैय्यबा (25) के रूप में हुई है। दरअसल तैय्यबा, फैसल चौधरी (34) की दूसरी पत्नी थी। फैसल ने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए तैय्यबा से कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब तैय्यबा उसे घर ले जाने का दबाव बना रही थी।
सिर में मारी गोली
तैय्यबा से पीछा छुड़ाने की नीयत से आरोपी ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में शव को कार में डालकर यूपी के बागपत स्थित सरूरपुर गांव ले गया। वहां जंगल में शव फेंककर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसकी दो दिन की रिमांड ली।
जंगल से बरामद हुआ शव
बुधवार रात पति फैसल चौधरी की निशानदेही पर तैय्यबा का शव सरूरपुर कलां के जंगल से बरामद हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद तैय्यबा का शव परिजनों के हवाले किया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल आई-20 कार बरामद कर ली है। आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
ऑफिस के लिए निकली तैय्यबा
पुलिस के मुताबिक तैय्यबा अपने परिवार के साथ दयालपुर के चांद बाग इलाके में रहती थी। इसके परिवार में पिता शमीम अली के अलावा मां, चार बहनें व तीन भाई हैं। तैय्यबा के भाई अदनान ने बताया कि बहनों में तैय्यबा सबसे छोटी थी। वह दिलशाद गार्डन में प्राइवेट नौकरी करती थी। 22 नवंबर को वह घर से ऑफिस जाने के लिए निकली थी।
23 नवंबर को दयालपुर थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी
बेटी के रातभर घर नहीं आने पर परिजनों ने 23 नवंबर की सुबह दयालपुर थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की छानबीन शुरू की। इस बीच पता चला कि तैय्यबा को आखिरी बार ओल्ड मुस्तफाबाद के फैसल चौधरी के साथ देखा गया था।
पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो वह अपने घर से गायब मिला
परिजनों ने फैसल पर ही तैय्यबा को अगवा करने का आरोप लगाया तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर फैसल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस दिल्ली-यूपी में छापेमारी करती रही। पुलिस ने फैसल की और जानकारी जुटाई। बढ़ते पुलिस के दबाव के बीच 25 नवंबर को फैसल ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे वहां से हिरासत में लिया।
फैसल ने तैय्यबा की हत्या कर उसे बताया पत्नी तो सभी हैरान रह गए...
पुलिस ने फैसल को हिरासत में लिया। बाद में उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। उसने बताया कि तैय्यबा उसकी पत्नी है। इस पर तैय्यबा के परिजन हैरान रह गए। तैय्यबा के परिजनों को दोनों की शादी का पता नहीं था। फैसल ने बताया कि 22 नवंबर की रात को ही उसने तैय्यबा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फैसल के पिता ने बेटे की कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी पुलिस व तैय्यबा के परिजनों के हवाले कर दिए। इसके बाद माना गया कि तैय्यबा उसकी पत्नी थी।
घर ले जाने का दबाव बना रही थी तैय्यबा
पुलिस की पूछताछ में ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी फैसल चौधरी ने बताया कि उसका और पिता का प्रॉपर्टी का कारोबार है। फैसल की कई साल पहले शादी हुई थी। पहली पत्नी से फैसल के यहां एक बेटा व बेटी है। तैय्यबा और फैसल की एक क्लब में मुलाकात हुई थी। फैसल ने खुद को कुंवारा बताया था। दोनों के बीच प्यार हुआ। बाद में 15 अप्रैल 2025 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। बाद में निकाह भी हुआ। तैय्यबा ने अपने परिवार को नहीं बताया। इस बीच वह अपने मायके में ही रहती रही। तैय्यबा लगातार फैसल पर अपने साथ ले जाने का दबाव बना रही थी। फैसल इससे परेशान था। वह तैय्यबा से पीछा छुटाना चाहता था।
क्लब में आरोपी ने पहले पी शराब, बाद में कर दी पत्नी की हत्या
पुलिस की पूछताछ में फैसल ने बताया कि 22 नवंबर को उसने अपने एक दोस्त की आई-20 कार का इंतजाम किया। इसके बाद उसने रास्ते से तैय्यबा को अपने साथ लिया। तैय्यबा उस दिन भी उसे ले जाने की जिद कर रही थी। आरोपी उसे लेकर इधर-उधर घूमता रहा। देर रात को वह झिलमिल के एक क्लब में गया। वहां आरोपी ने पहले शराब पी। बाद में वह तैय्यबा को लेकर कार से निकल गया। कार में ही उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में शव लेकर बागपत के सरूरपुर पहुंचा। वहां आरोपी ने शव ठिकाने लगाया। पुलिस ने बुधवार को उसकी निशानदेही पर तैय्यबा का शव बरामद कर लिया। वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई।
पुलिस का बयान
हत्या के मामले में पुलिस आरोपी फैसल को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -आशीष मिश्रा, उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त